जनभागीदारी से सी.टी स्कैन मशीन की स्थापना अनुकरणीय कार्य- मंत्री डॉ चौधरी

आशीष यादव, धार

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा की बदनावर के नागरिकों ने जनभागीदारी से लगभग 93 लाख रुपए इकट्ठा कर यहां के सिविल अस्पताल में सी.टी. स्कैन मशीन लगवाई है, यह कार्य अनुकरणीय है। समूचे प्रदेश में इस तरह जन भागीदारी से किया गया कार्य कम से कम मेरे संज्ञान में तो नही आया। इसके लिए मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के प्रयास और बदनावर के नागरिकों का अभिनन्दन है। प्रभारी मंत्री रविवार को बदनावर के चिकित्सालय परिसर में 8.65 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले भवन, चिकित्सालय को 30 से 50 बेड के उन्नयन और सी.टी स्कैन के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सांसद छतरसिंह दरबार, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि इस सिविल अस्पताल में आवश्यक उपकरणों और जरूरत के मुताबिक स्टॉफ उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कोरोना काल मे बदनावर चिकित्सालय के चिकित्सको और स्टॉफ द्वारा दी गई सेवाओं की जमकर तारिक भी की।

मंत्री दत्तीगांव ने मशीन के लिए बदनावरवासियो द्वारा दिए गए सहयोग पर आभार जताते हुए कहा कि यहां के लोगो ने अपनी हैसियत के मुताबिक भरपूर सहयोग किया है। विषय यह नही है कि कम या ज्यादा राशि दी गई है, विषय भाव महत्वपूर्ण है। उन्होंने खेल सुविधा के लिए बदनावर में दो करोड़ 98 लाख के इण्डोर स्टेडियम स्वीकृत होने की बात उपस्थित समुदाय को बताई। इसके अलावा नगर से गुजरने वाली नदी के सौंदर्यीकरण एवं साफ-सफाई पर आगामी दिनों में 11 करोड़ रुपए के कार्य किए जाने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बदनावर नगर के लगभग तीन हजार उपभोक्तओं को कोरोना काल मे बिजली बिल के लगभग एक करोड़ रुपए माफ किये गए। कार्यक्रम में ऐसे हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी सौपे गये है। बदनावर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सांसद दरबार, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष अग्रवाल, पूर्व विधायक पाटीदार ने भी संबोधित किया। आरम्भ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वल्लित कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कवि ने किया और सीबीएमो आर एन मुजाल्दा ने माना। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र