अमझेरा पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, भाई ने ही बहन का गला दबाकर कर दी थी हत्या, बाने का कहकर गई पर बाने में नहीं थी

आशीष यादव, धार

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को तार-तार और कलंकित करने वाला सनसनीखेज व जघन्य हत्याकांड को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया और आरोपी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि 9 मई 2022 को राधेश्याम पिता कालू डामोर निवासी ग्राम जलोख्या ने अपनी छोटी बहन सविता (16) की घर में गला दबाकर हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। शव का अंतिम संस्कार करने के दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम करवाया। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर युवती की हत्या की गई। इसके बाद अमझेरा पुलिस ने परिजनों के बयान लिए। भाई राधेश्याम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। राधेश्याम ने बताया कि घटना वाली रात सविता गांव में ही रमेश के यहां शादी के बाने में गई थी। लेकिन दो घंटे तक वह बाने मे नहीं दिखी, राधेश्याम को शक हुआ कि सविता किसी लडक़े के साथ भाग गई। लेकिन रात 12.30 बजे जब सविता वापस दिखी तो गुस्से में बाने ही राधेश्याम ने मारपीट कर अपने घर ले गया और उसके गायब होने का कारण पूछने पर कोई जवाब नहीं मिलने से गुस्से में आकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिवाल तोडक़र बाहर निकल गया। ताकि उस किसी को शक ना हो। अमझेरा पुलिस ने धारा-302 के तहत केस दर्ज कर राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया। मामले को सुलझाने में एसडीओपी रामसिंह मेड़ा के मार्गदर्शन में टीआइ कमलसिंह पंवार, एसआइ प्रशांत पाल, गणपतसिंह चौहान शामिल रहे। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र