गबन धोखाघडी के प्रकरणों में वसूली के कडे निर्देश

आशीष यादव, धार

सहकारी संस्थाओं में गबन धोखाधडी से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा बैठक शासन द्वारा सहकारी संस्थाओं में चलाई जा रही कस्टम हायरिंग योजना की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ जैन ने संस्था प्रबंधक दसाई, धुलसर, बिलोदा आहू को आरोपी की अचल संपत्ति प्राप्त नहीं होने के आधार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह में जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बैंक शाखा प्रबंधक धामनोद और नागदा को संतोषजनक वसूली करने के लिये बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया है। श्री राजेन्द्रसूरि साख सहकारी संस्था मर्या. राजगढ़ को ऋणों की वसूली एवं अमानतदारों को भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बड़े बकायादारों की संपत्ति की निलामी प्रक्रिया तेज करने हेतु भी निर्देश दिए गए। चालानी कार्यवाही अतिशीघ्र करने और न्यायालयीन प्रक्रिया में पर्याप्त सकिय भागीदारी कर उचित कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. धार को वर्तमान स्टॉफ की चल-अचल संपत्ति का डाटाबेस तैयार करने व उनसे भी पर्याप्त प्रतिभूति लेने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार कस्टम हायरिंग से संबंधित जिला मेकेनाईजेशन कमेटी की बैठक में केन्द्र संचालन के प्रति लापरवाही करने वाले संस्था प्रबंधकों के विरूद्ध सेवा नियमों के अंतर्गत कठोर कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया।

बैठक में उप आयुक्त सहकारिता महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या, धार, जिला विपणन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी वन उप संचालक कृषि, उप पुलिस अधीक्षक एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रबंधक उपस्थित रहे। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र