आशीष यादव, धार
सभी एसडीएम अपने अनुभाग में देखें कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के आवेदको को किसी भी प्रकार की समस्या न आए। सभी जनपद सीईओ भी इसे गंभीरता से ले। शासकीय निर्माण के लिए विभागों को आवंटित स्थल पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं हो।अनुसूचित जनजातीय कार्य विभाग सांस्कृतिक केंद्र के लिए स्थान का निरीक्षण कर मौके की स्थिति के बारे में अवगत करावे। यह निर्देष कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सोमवार को कलेक्टेªट में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि धार में आंगनवाडी हेतु चयनित जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए। विभागीय ज़मीन में अतिक्रमणों के प्रकरणों में संबंधित अधिकारी तत्काल स्थिति से सम्बंधित एसडीएम तथा तहसीलदार को अवगत कराए । जिले में कही भी जमीन विवाद के कारण कोई काम रूके। उन्होंने निर्देश दिए कि पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल का एसी तथा साउण्ड सिस्टम को शीध्र सुधरा कर अवगत करावे। साथ ही जनभागीदारी के सेविंग खाते में जमा राशि को एमओडी करावे। सभी एसडीएम सीएसआर के लिए भावी योजना तैयार करें। स्वास्थ्य विभाग मानसून को देखते हुए सभी जगह ओआरएस तथा अन्य दवाईयों का पूर्व स्टाक रखे। कोविड वैक्सीन कही भी खराब न हो यह सुनिश्चित किया जाए। जिला अस्पताल में डेªनेज लाईन की मरम्मत करवा लें । उन्होंने रोगी कल्याण समिति की किराए पर दी गई दुकानो से जमा करवाई राशि और नर्सिंग कोलेज से जमा कराए जाने वाली राशि के बारे में जानकारी ली कहा कि राशि जमा ना करवाने वालों पर कार्यवाही की जाए। बदनावर क्षेत्र में पीएचई की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को शीध्र हटाया जाए। सिंचाई विभाग यह सतत् मॉनीटरिंग करें कि उनकी संरचनाओं से कही भी पानी की चोरी न हो जल स्तर लगातार मेंटेन रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसान सम्मान निधि में जिन प्रकरणों में किसानों को दिक्कत आ रही हैं उसे प्राथमिकता से दूर करें। सभी अनुविभागीय अधिकारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए अभी से सभी आवष्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर ले इसके लिए क्षेत्र में बैठक भी आयोजित कर ले। नगर पालिका अधिकारी क्षेत्र के नालियॉ तथा मेजर नालो की साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें। तहसीलदार यह देखे कि जहॉ पर पहले पानी नेचरल फ्लो होता था किन्तु किसान द्वारा अतिक्रमण के कारण पानी निकासी में अवरोध हो सकता है वहॉ पर भी कार्यवाही करें। मध्यान्ह भोजन के लिए सभी जगह आवष्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी उचित मूल्य की दुकान पर प्रति व्यक्ति दी जा रही सामग्री की जानकारी अंकित करवाए। अंत्योदय तथा प्राथमिकता परिवारो को दी जा रही सेवाओं के बारे में प्रचार-प्रसार कर लोगों को अवगत करावे। उर्वरक को लेकर कही कोई समस्या न आए इसके लिए सभी आवष्यक प्लानिंग की जाए। पीएम किसान में आधार संशोधन तथा ईकेवायसी में प्रगति लाए। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि तालाबो से दी जा रही मिट्टी से उसकी निचली सतह सेफ रहे ताकि पानी रिसकर धरती में ना समा जाए। जनपद सीईओ देखे कि कोई भी ग्रामवासी जल जीवन मिशन अंतर्गत कही भी पानी को व्यर्थ न बहा तथा टोटी खराब करने वालो पर चालानी कार्यवाही की जाए। सीएमओं देखें कि नगरीय क्षेत्र में अगर किसी ने मेन लाइन से पानी सप्लाई ली हो तो सम्बंधित नपा दरोग़ा ज़िम्मेदारी फ़िक्स कर कार्यवाही करें।बैठक में सीईओ श्री केएल मीणा सहित ज़िला अधिकारिगण मौजूद थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें