विभाग स्टॉल लगाकर आवेदन ले और प्रयास करें कि मौके पर ही शिकायतों का निराकरण हो- कलेक्टर डॉ जैन

आशीष यादव, धार

विभाग प्रमुख 11 मई को कुक्षी में आयोजित होने वाले जन सेवा शिविर में स्वयं उपस्थित रहेंगे । जिससे आवेदन (मांग/समस्या) का तत्काल मौके पर ही निराकरण हो सके। विभाग स्टॉल लगाकर आवेदन ले और प्रयास करें कि मौके पर ही शिकायतों का निरारकण हो। यदि आवेदन को मौके पर निराकरण कर देते हैं तो आवेदक को समक्ष में बताए और यदि निराकरण में समय लगता है तो उसकी लिखित सूचना आवेदक को देवे एवं सम्पर्ककर्ता का नाम व मोबाईल नंबर भी लिखित में प्रदाय करें। जिला अधिकारियों का क्षेत्र में भ्रमण के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए। विभाग इस शिविर के माध्यम से हितग्राहियों अपने विभाग की योजनाओं से लाभांवित भी करें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्ष बैठक में दिए।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि कानवन में डिलेवरी की व्यवस्था सुचारू रूप नियमित सुनिश्चित की जाए। स्कील डेव्लपमेंट प्रोग्राम के लिए पीथमपुर की कम्पनीयों से चर्चा की जाए। अमृत सरोवर के तहत तालबों से ले जाने वाली मिट्टी के ट्रालियों की इंट्री की जाए। जिससे बाद में किस क्षेत्र से कितनी मिट्टी निकाली जा चुकी है उसका डाटा रहे। नलजल योजना के तहत व्यर्थ में पानी बहाने तथा टोटी तोडने वाले के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाए। नलजल योजना में क्षेत्र का सोर्स सफिसेंट रहे। मनावर में सीएम राईस में पुराने स्कूल के पास ही इसके लिए स्थान देखा जाए। जिससे बच्चो को आवागमन में सुविधा रहे। इसके लिए यदि उपलब्ध हो सके तो पास ही दूसरे विभाग की जमीन आंवटित किया जाए। महिला बाल विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि आंगनवाडी में जहॉ बच्चो के लिए खिलौने उपलब्ध नहीं है वहॉ एक सप्ताह मे खिलौने की व्यवस्था करें। आंगनवाडी को भी देखे कि वह भवन अंदर से भी बाल मन को आकृर्षित कर सके। कुक्षी तथा धरमपुरी में लाडली लक्ष्मी का डाटा पोर्टल पर दर्ज किया जाए। स्कूल में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पीएचई द्वारा हेडओवर के पश्चात यदि युनिट को नुकसान तथा टोटी को तोडा जाता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रधानअध्यापक की रहेगी। वह इस पर कम्पलेन कर सुधारात्मक कार्यवाही करें। बिना अनुबंध के चिकित्सालय में निजी नर्सिग सेंटर के हेल्थ वर्करो के रूप में नहीं रखा जाए। इस प्रकार की लापरवाही बरतने पर सिविल सर्जन को नोटिस दिया जाए। पीएमजीएसवाय की सड़को के शोल्डर से अतिक्रमण को हटाया जाए। फसल विविधिकरण में स्कीम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। तहसीलदार नजूल धार तथा गंधवानी तहसीलदार को बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर एससीएन जारी किया जाए। सभी एसडीएम ईकेव्यसी तथा आधार लिंकेज के लिए केम्प लगाकर कार्य करें इसके लिए तिथि निर्धारित की जाए। साथ ही एफआरए में स्थाई पलायन करने वाले तथा जिन मृतको के वारिस नहीं है, उनके प्रकरणों में शीध्र कार्यवाही करें। पीथमपुर क्षेत्र के लिए दो 20 हजार लीटर क्षमता वाले टेंकरों की व्यवस्था की जाए। साथ ही 13 मई को मॉक ड्रील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बंसत विहार कॉलोनी के प्रकरण में कार्यवाही नहीं करने पर नगर पालिका अधिकारी को एससीएन जारी किया जाए।

वही निर्देश दिए कि सभी विभाग आयोजित होने वाले शिविरों में अपने विभाग से संबंधित प्राप्त प्रत्येक आवेदन को अपनी पंजी में पंजीकृत करें। शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण संबंधी पत्रक की एक प्रति जनपद पंचायत सीईओ व एक प्रति जिले के नोडल अधिकारी को भी प्रस्तुत करें। संबंधित शिविर की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को करनी होगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिविर स्थल पर पर्याप्त छाया, पेयजल विभागीय स्टाल/बैठक व्यवस्था की व्यवस्था सुनिश्चित करें। शिविर स्थल पर एक कम्प्युटर, प्रिन्टर, नेट की व्यवस्था भी अनिवार्यता रहे व प्राप्त आवेदनों की एन्ट्री करवाए। शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगी, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। सीईओ जनपद सभी ग्रामों में व सीएमओ नगरपालिका नगरीय क्षेत्र में डोंडी पिटवाकर शिविर के समय व स्थल की सूचना करें। विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी विभाग शिविर में दे । आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु भी काउंटर रखा जावे। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त होने वाली जन सुविधाओं के लिए लोक सेवा केन्द्र का काउंटर भी रखा जाए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र