महू के इतिहास में सबसे बड़ा सफल संगीत आयोजन*, *कैलाश जी के दीपक स्मृति और मां महत्ता पर गीत सुनकर कई श्रोताओं के अश्रु बहे*

महू 9 मई। कुछ अवसर ऐसे होते हैं जो इतिहास में दर्ज हो जाते हैं और महू के भाग्य में शायद यह पहला ऐसा अवसर था जो गीत -संगीत की प्रस्तुति को इंदौर जिले में आम और खास के लिए बेहद ऊंचाइयों प्रदान कर गया। कार्यक्रम की भव्यता संगीत के साजिंदे और गायकों की मधुर आवाज ने त्रिकोणीय प्रभाव श्रोताओं पर किसी जादू की तरह कर डाला। 31 गायक कलाकारों की प्रस्तुति और श्रोताओं की अंत तक उपस्थिति यही कार्यक्रम की सफलता का मूल प्रमाण रहा।

संगीत आयोजक और प्रतिभाओं को उभारने वाले महू के स्वर्गीय दीपक जाजू को श्रद्धांजलि का भव्य आयोजन कल उत्तम गार्डन में हज़ार से ज़्यादा श्रोताओं को आनंदित कर गया। जाजू की शैली के कायल रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने दीपक जाजू मित्र मंडल के 100 वें आयोजन को श्रद्धांजलि के रूप में प्रस्तुत करवाया। जाजू को याद कर उनकी माताजी, पत्नी और परीजनों को सांत्वना देते हुए ऐसे कर्णप्रिय भावुक गीत विजयवर्गीय ने गाए कि कई श्रोताओं के अश्रु बह निकले।



मां दिवस को भी गीतों से सार्थक किया। 

संगीतकार दीपेश जैन की टीम और स्पेशल इफेक्ट के ड्रम मास्टर विक्रमजीत सिंह की जुगलबंदी ने कमाल का संगीत दिया वहीं गायकों ने भी अपनी कला से श्रोताओं को निहाल कर दिया। मुख्य स्वर रहे सजल चंदा, माला स्टीफंस, वर्षा सिंह, कुंवर अजय सिंह, दिनेश सोलंकी, आशिमा राजावत, जे बी सिंह, मेघा मकरानी, संजय यादव, उन्नति कामले, कनिष्का चारु, नेहा कौर, नेहा पंवार, कनिका कौर, कन्हैया सिंह चौहान, संगीत माहेश्वरी, संजय लाड़, सुरेश मोरे, सुनीता लाहोरे के। मेरे ढोलना, होठों पे ऐसी बात, जाने जां, तुम जो मिल गए हो, लागा चुनरी में दाग, बेदर्दी बालमा, प्यार की आग में, ओ माय लव, मोसे छल, हाय शरमाऊं, पिया तू अब तो आजा, हे दुनिया उसी की, नखरे वाली, मैंने रखा है मोहब्बत जैसे गीतों को खूब पसंद किया गया। अतिथि गायक कविता श्रीवास्तव ने जीतू जिराती और कैलाश विजयवर्गीय के साथ भी गीत गाए। कार्यक्रम संचालन क्रमशः अनुराधा सोलंकी, वंदना जायसवाल, बसन्त अग्रवाल, किशोर बियानी ने किया। मेमोंटो नितिन अग्रवाल (पाथ इंडिया) और अतिथि स्वागत अनिल गर्ग, पीयूष अग्रवाल, किशोर सुले, पंकज मिश्रा ने किया। आभार माना जे बी सिंह ने। चार घंटे सतत चले आयोजन में सभी उपस्थितों ने भोजन का स्वाद भी लिया। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र