आशीष यादव, धार
महू-नीमच रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सभी लोग हाईवे पर बस का इंतजार कर रहे थे तभी तेज रतार ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी। पांचों को टक्कर मारते हुए ट्राला पास ही होटल के बाहर खड़ी कारों को टक्कर मारते हुए खेत में उतर गया। हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।
मृतकों के नाम किशोर पिता शालिग्राम बागरी (30) निवासी नयापुरा राऊ, महेश पिता छोगालाल (35) निवासी घाटा बिल्लौद और विक्रम पिता परसराम बागरी (32) निवासी घाटा बिल्लौद हैं। महेश और राजकुमार घायल हैं। घायलों में से एक ने बताया कि घाटा बिल्लौद में शादी में मेहमान आए थे। वह उन्हें छोडऩे हाईवे तक आए थे। महू-नीमच रोड पर वह यात्री बस का इंतजार कर रहे थे। तभी इंडोरामा की ओर से ट्राला आया और उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। दुर्घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। पांचों को कुचलने के बाद ट्राला पास ही होटल के बाहर खड़ी हुई दो कारों को टक्कर मारकर और होटल के फाउंटेन को तोड़ते हुए खेत में गिर गया। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। दो घायलों का इलाज चल रहा है। यह पूरा हादसा होटल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
चालक को नहीं पता क्या हुआ है
आरोपी ट्रक ड्राइवर को जब जनता ने बाहर निकाला तो आरोपी ग्रामीणों से ही पूछने लगा कि क्या हो गया। उसे क्यों पकड़ रहे हो। इस पर गुस्साए लोगों ने उसे पीट दिया। इसी बीच पुलिस का अमला भी वहां पर पहुंच गया था और उसे पकड़कर थाने ले आए।
नशे में था ड्राइवर
टीआई संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जब थाने लाए तो वह नशे की हालत में था। हादसे और मारपीट के कारण उसे चोट आई है। आरोपी थाने आने के बाद भी होश में नहीं था। नशे के कारण ही उसका ट्राले पर कंट्रोल नहीं रहा और वह रांग साइड लेकर आया और टक्कर मार दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें