भाजपा सादलपुर मंडल की बैठक संपन्न, जनपद के दस वार्डो के लिए 22 प्रभारी बनाए जो रायशुमारी कर भेजेंगे नाम जिसके बाद शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कौन चुनाव लड़ेगा

आशीष यादव, धार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी सक्रिय हो गई है गांव गांव में कार्यकर्ताओं से फीड बेक ले कर प्रत्याशियों के चयन की परक्रिया की जा रही है इसके लिए सादलपुर मंडल में धार जनपद के 10 वार्डो के लिए अलग अलग क्षेत्र से 22 प्रभारी व सह प्रभारी बनाए गए है जो अपने प्रभार वाले क्षेत्र से जनपद व जिला पंचायत के चुनाव हेतु राय शुमारी कर आने वाले नामों की पैनल बना कर शीर्ष नेतृत्व को सौपेगे। भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्रसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की इसी तारतम्य में मंगलवार को सादलपुर मंडल की कामकाजी बैठक मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल पटेल की अध्यक्षता में ग्राम तिसगांव में संपन्न हुई। जिसमे आगामी चुनाव को लेकर रण नीति तय की गई। इस अवसर पर युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष चेतनसिंह कामदार,पूर्व मंडल अध्यक्ष नरायनसिंह पटेल,राजेश वर्मा,वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह नवासा,दिलीपसिंह सिसोदिया,मंडल उपाध्यक्ष नरवरसिंह लववंशी,राकेश पंवार,कैलाश चौहान,राजेंद्र छटिया,सतीश यादव,मोहन यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। आभार महामंत्री गोवर्धनसिंह गोहिल ने माना।


इनको बनाया प्रभारी 

सादलपुर मंडल के अंतर्गत आने वाली धार जनपद पंचायत के 10 वार्डो के लिए 22 प्रभारी बनाए गए है। जिनमे कलसाड़ा के लिए कमलसिंह रघुवंशी,उमाशंकर यादव,रामपुर में चतरसिंह ठाकुर,देवनारायण कामदार,केसर के लिए अशोक चौधरी,दीपक राठौड़ व दिलीप सिंह सिसोदिया, सादलपुर में नारायनसिंह पटेल,लोकेंद्रसिंह चौहान,नवासा में जसवंतसिंह राठौर,रूपसिंह मंडलोई,सकतली में मोहनलाल शर्मा,मांगीलाल वसुनिया, गरडावद में मोहनलाल चौहान,रामेश्वर गढ़ी,बिलोदा में राजेंद्र छटिया, सतीश यादव, कंडारिया में राजेश वर्मा,प्रभु पाटीदार,मुरली पटेल व कोट भिडोता के लिए नरवरसिंह,जगदीश कामदार को क्रमश:प्रभारी व सह प्रभारी बनाया गया है जो नामों की पैनल बनाकर शीर्ष नेतृत्व को भेजेंगे। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र