आशीष यादव, धार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी सक्रिय हो गई है गांव गांव में कार्यकर्ताओं से फीड बेक ले कर प्रत्याशियों के चयन की परक्रिया की जा रही है इसके लिए सादलपुर मंडल में धार जनपद के 10 वार्डो के लिए अलग अलग क्षेत्र से 22 प्रभारी व सह प्रभारी बनाए गए है जो अपने प्रभार वाले क्षेत्र से जनपद व जिला पंचायत के चुनाव हेतु राय शुमारी कर आने वाले नामों की पैनल बना कर शीर्ष नेतृत्व को सौपेगे। भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्रसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की इसी तारतम्य में मंगलवार को सादलपुर मंडल की कामकाजी बैठक मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल पटेल की अध्यक्षता में ग्राम तिसगांव में संपन्न हुई। जिसमे आगामी चुनाव को लेकर रण नीति तय की गई। इस अवसर पर युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष चेतनसिंह कामदार,पूर्व मंडल अध्यक्ष नरायनसिंह पटेल,राजेश वर्मा,वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह नवासा,दिलीपसिंह सिसोदिया,मंडल उपाध्यक्ष नरवरसिंह लववंशी,राकेश पंवार,कैलाश चौहान,राजेंद्र छटिया,सतीश यादव,मोहन यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। आभार महामंत्री गोवर्धनसिंह गोहिल ने माना।
इनको बनाया प्रभारी
सादलपुर मंडल के अंतर्गत आने वाली धार जनपद पंचायत के 10 वार्डो के लिए 22 प्रभारी बनाए गए है। जिनमे कलसाड़ा के लिए कमलसिंह रघुवंशी,उमाशंकर यादव,रामपुर में चतरसिंह ठाकुर,देवनारायण कामदार,केसर के लिए अशोक चौधरी,दीपक राठौड़ व दिलीप सिंह सिसोदिया, सादलपुर में नारायनसिंह पटेल,लोकेंद्रसिंह चौहान,नवासा में जसवंतसिंह राठौर,रूपसिंह मंडलोई,सकतली में मोहनलाल शर्मा,मांगीलाल वसुनिया, गरडावद में मोहनलाल चौहान,रामेश्वर गढ़ी,बिलोदा में राजेंद्र छटिया, सतीश यादव, कंडारिया में राजेश वर्मा,प्रभु पाटीदार,मुरली पटेल व कोट भिडोता के लिए नरवरसिंह,जगदीश कामदार को क्रमश:प्रभारी व सह प्रभारी बनाया गया है जो नामों की पैनल बनाकर शीर्ष नेतृत्व को भेजेंगे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें