पंचायत चुनाव के बाद होंगे नगरी निकाय चुनाव बदनावर में 6 और मांडू में 13 जुलाई को मतदान, जिला पंचायत सदस्य के लिए आये 8 फार्म , चार दिन शेष

आशीष यादव, धार

पंचायत चुनाव के साथ-साथ नगरीय निकाय के चुनाव का भी बिगुल बज चुका है। जिले की बदनावर और मांडू नगर परिषद के चुनाव की तारीख बुधवार को निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दी है। पहले चरण के तहत बदनावर में 6 जुलाई को मतदान होना है। जबकि मांडू में दूसरे चरण के तहत 13 जुलाई को मतदान होंगे। पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई व दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी। इस बार बदनावर-मांडू दोनों ही जगहों पर निर्वाचन के दौरान चुने गए पार्षदों में से अध्यक्ष का चुनाव होगा। पार्षद के वोट से ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी मिलेगी। इस कारण दोनों ही पार्टियों के लिए दोनों नगर परिषद में पार्षदटिकट वितरण कर पाना आसान नहीं हो पाएगा। गौरतलब है कि बदनावर और मांडू नगर परिषद का कार्यकाल पूरा हो चुका है। वर्तमान में प्रशासक इन निकायों का कामकाज देख रहे है। बुधवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस चुनाव का ऐलान कर दिया है। इसके तहत नाम निर्देशन की प्रक्रिया 11 जून से शुरू होगी, जो 22 जून तक जारी रहेगी। बुधवार को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही मांडू और बदनावर में आचार संहिता भी लागू हो गई है। वहीं उप निर्वाचन अधिकारी नया शिवहरे ने बताया कि दोनों नगर परिषद में 25 हजार 830 मतदाता करेंगे

पार्षदों के टिकट रहेंगे महत्वपूर्ण

इस बार नगर परिषद के चुनाव में अध्यक्ष के लिए लोग सीधे वोटिंग नहीं कर पाएंगे। अध्यक्ष बनाने के लिए पार्षद का चुनाव जीतकर आना होगा। इन्हीं पार्षदों में से पार्टी की गाइडलाइन अनुसार अध्यक्ष का चुनाव होगा। इस कारण बदनावर और मांडू में पार्षद के टिकट बंटवारा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। जिस पार्टी के पार्षदों की संख्या ज्यादा रहेगी, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी उसी पार्टी के खाते में जाएगी


नगर परिषद अध्यक्ष

बदनावर ओबीसी महिला

मांडू एसटी


निर्वाचन कार्यक्रम कार्रवाई और तारीख

● सूचना प्रकाशन व नामनिर्देशन - 11 जून

● नाम निर्देशन की अंतिम तारीख - 18 जून

● नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा - 20 जून

● नाम वापसी- 22 जून

● अंतिम सूची प्रकाशन- 22 जून


मतदान

● 6 जुलाई - बदनावर में मतदान।

● 13 जुलाई - मांडू में मतदान।


मतगणना

● 17 जुलाई - बदनावर की मतगणना।

● 18 जुलाई - मांडू की मतगणना।


मतदाताओं की संख्या 

बदनावर मतदाता

पुरुष         महिला     अन्य      योग


8568      8497              3     17068


मांडू मतदाता

पुरुष    महिला      अन्य      योग

4349   4411          2          8762


पंचायत चुनाव : 8 फॉर्म जमा हुए

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे वैसे ही अभ्यार्थी अपने फॉर्म जिला मुख्यालय पर जमा करवाने आ रहे हैं वही बुधवार को 8 फार्म जमा हुए वही इसके तहत चौथे दिन बुधवार को नाम निर्देशन प्राप्त व जमा करने की प्रक्रिया हुए हालांकि फार्म जमा करने की अंतिम तारीख में 4 दिन शेष है, ऐसे में अंत के दो दिन काफी महत्वपूर्ण रहना है। अभी अभ्यार्थी द्वारा जिला पंचायत सदस्य के लिए 123 फार्म ले जा चुके है चुके है। एसडीएम दीपाश्री ने बताया वार्ड 15 से 28 में बुधवार को 26 अभ्यार्थी फार्म ले व 6 अभ्यार्थियों जमा करवाए वही राजेशसिंह तंवर में बताता की 1 से 14 तक वार्ड 17 अभ्यार्थी बुधवार को फार्म ले गए व 2 फॉर्म जमा करवाएं। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र