सीएलसी राउंड में रिक्त सीटों पर आरक्षण अनुसार जारी होगी सीट अलाटमेंट की सूची, नए नियमों के तहत आरक्षण के हिसाब से मैरिट छात्रों की सीट होगी पक्की

 आशीष यादव, धार

- पहले चरण का सीएलसी राउंड आज, बदलाव के कारण इस बार दो सीएलसी राउंड 

पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण खत्म हो गया है। अब पहले चरण की सीएलसी यानी कॉलेज लेवल काउंसलिंग १८ जून हो होना है। सीएलसी राउंड में यूजी यानी स्नातक में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए सीट अलाटमेंट की सूची जारी होगी। सीएलसी राउंड में इस बार नए नियम के चलते आरक्षण के आधार पर सीट अलाटमेंट की सूची जारी की जाएगी। यह पहली बार हो रहा है कि आरक्षण के हिसाब से मैरिट छात्रों को एडमिशन मिलेगा। इसमें 33 प्रतिशत आरक्षण हर कैटेगरी में छात्राओं को मिलेगा। इसके पूर्व सालों में जो प्रवेश प्रक्रिया होती आई है, उसमें भी आरक्षण के आधार पर सीट अलॉटमेंट होता था। लेकिन सीएलसी राउंड सबसे अंत में होने के कारण मैरिट सूची के आधार पर ही सीट फूल हो जाती थी। इस बार पहले चरण के बाद ही दो सीएलसी राउंड करवाए जा रहे है। पहला राउंड १८ जून को प्रस्तावित है। 

१६७९ सीट है खाली 

- पीजी कॉलेज में पहले चरण के तहत हुई ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान १२९१ सीटों पर प्रवेश की सूची जारी हो चुकी है। 

- पीजी कॉलेज में कुल २९७० सीट है। इनमें से अब तक १६७९ सीट खाली है। 

- इन १६७९ रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए सीएलसी राउंड के बाद सीट अलॉटमेंट की सूची जारी होगी। 

एडमिशन में आरक्षण की स्थिति  

पीजी कॉलेज में आरक्षण के हिसाब से सीएलसी राउंड में प्रवेश दिया जाना है। इसके तहत २४ प्रतिशत एसटी यानी अनुसूचित जनजाति, १६ प्रतिशत एससी यानी अनुसूचित जाति व १४ प्रतिशत ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सीट आरक्षित रहेगी। लेकिन इन आरक्षित सीटों पर प्रवेश मैरिट के आधार पर मिलेगा। इसमें भी ३३ प्रतिशत सीट छात्राओं के लिए रिजर्व रखी जाएगी। 

यूजी में सीटों की स्थिति 

क्लॉस - कुल सीट - अलॉटमेंट - रिक्त सीट 

बीए फस्ट - १४७० - ७१० - ७६०

बीकॉम - ५३० - १७७ - ३५३

बीकॉम सीए - १०० - ४७ - ५३

बीएससी बॉयो - ५९० - २७४ - ३१६

बीएससी मैथ्स - ७० - ३० - ४० 

बीएससी बीटी-सीएस - १० - ३ - ७

बीएससी बीटी-ज्यो - ४० - १५ - २५

बीएससी माइक्रो - ४० - ३ - ३७

बीएससी सीएस - ८० - ३२ - ४८ 

बीएससी इलेक्ट्रीक - ४० - ०० - ४० 

कुल - २९७० - १२९१ - १६७९ 

फोटो

१८२३ : पीजी कॉलेज। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र