जमीन धोखाधड़ी के दुसरे प्रकरण में भी भू-कारोबारी तिवारी-जोशी की जमानत निरस्त हुई

आशीष यादव, धार

जमीन के सौदे में महिला के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में जेल में बंद भू-कारोबारी अनूज उर्फ भोला तिवारी की जमानत याचिका ने खारिज कर दी है। तिवारी के साथ उनके सहयोगी नवीन जोशी की जमानत का भी आवेदन कोर्ट के समक्ष रखा गया था। कोर्ट ने अपर लोक अभियोजक शरद पुरोहित द्वारा जमानत के विरोध में रखे गए तर्क से सहमत होते हुए जमानत मिलने पर दस्तावेजों में छेड़छाड़ और गवाहों को धमकाने के अंदेशे को स्वीकार करते हुए आवेदन निरस्त किया है। तिवारी सरेंडर करने के बाद से धार जेल में बंद है। कोर्ट से जमानत निरस्त होने के बाद अब उच्च न्यायालय से उम्मीदें रह गई है। उल्लेखनीय है कि तिवारी पर ज्योतिबाई नाम की महिला ने मई माह में लेखी आवेदन के माध्यम से पैतृक संपत्ति में धोखे में रखकर रजिस्ट्री करवाने एवं कुट रचित तरीके से महिला के हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया था। 

फरियादी की और से जमानत पर आपत्ति नहीं 

उल्लेखनीय है कि ज्ञानपुरा में पैतृक जमीन खरीदी में तिरला पुलिस ने फरियादी महिला ज्योतिबाई की शिकायत पर तिवारी एवं उनके साथी नवीन जोशी सहित चार अन्य लोग जो रिश्ते में महिला के भाई है, उन्हें भी आरोपी बनाया था। इस मामले में पुलिस ने 420, 406 और 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण दर्ज करने के बाद हुई जांच में पुलिस ने 467, 468, 471, 120 बी धाराओं का इजाफा किया था। इस मामले में महिला ने बताया था कि नवीन जोशी एवं अनुज उर्फ भोला तिवारी व अन्य सहअभियुक्तगण ने मिलकर व षड़यंत्र करके अभियोगी ज्योतिबाई के नाम से 100 रुपए का स्टाम्प क्रय कर अभियोगी के कूट रचित हस्ताक्षर बनाकर आपसी पारिवारिक समझौता लेख तैयार करवाने व उस पर बलपूर्वक डरा-धमका कर हस्ताक्षर कराए थे। महिला को बाउंसरों के माध्यम से डराया-धमकाया भी था। इस मामले में पुलिस ने कुट रचित दस्तावेज हस्तलेख विशेषज्ञ को जांच के लिए भेजे है। सबसे मुख्य बात यह है कि कि जमानत आवेदन पेश करने के दौरान आवेदकों के अधिवक्ता ने बताया कि महिला को तिवारी को जमानत देने पर कोई दिक्कत नहीं है, किंतु कोर्ट ने प्रकरण की गंभीरता एवं शासन की और पैरवी कर रहे अधिवक्ता के तर्कों से सहमत होते हुए निर्णय लिया है।  

नौगांव के प्रकरण में भी बेल खारिज 

भू कारोबारी तिवारी की इसके पूर्व भी नौगांव थाना क्षेत्र में दर्ज धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं के प्रकरण में कोर्ट से जमानत आवेदन खारिज हो चुका है। अब तिवारी और उनके सहयोगी के लिए उच्च न्यायालय ही उम्मीद रह गए हैं। गौरतलब है कि नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत निहालनगर साई रेसीडेंसी के विकास पेटे बंधक रखे गए 19 प्लाटों को विक्रय करने का आरोप लगाकर नगरपालिका ने प्रकरण दर्ज कराया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद से श्री तिवारी ने उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत के प्रयास किए थे, जो सफल नहीं हुए। उसके बाद उन्होंने सरेंडर किया था। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र