मारुति यज्ञ का हो रहा आयोजन,आसपास के ग्रमीण पहुँच रहे है

 आशीष यादव, धार

कलयुग में मारुति प्रधान देवता और इनकी भक्ति से कुमति, प्रेत बाधा दूर हो जाती

अनारद

ग्राम सकतली में चल रहे पांच दिवसीय मारुति यज्ञ की रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति हुई। यज्ञशाला में यजमानों ने यज्ञ में आहुति दी। पंडित प्रकाश जोशी ने बताया कि यज्ञ कराने से पूरे गांव में रिद्धि-सिद्धि, धन-धान्य, व्यापार सभी प्राणियों में सद्भावना, आपसी भाईचारा, गांव और घर में सुख-शांति का निवास होता है। इस मौके पर गांव में कलश यात्रा निकली जो प्रमुख मार्ग से होती हुई यज्ञ साला पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। गांव के सरपंच नारायण कामदार ने बताया कि विगत 5 वर्षों से यज्ञ का आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से हो रहा है यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन हुआ


खाटू श्याम की हुई भजन संध्या

ग्रामीण जनता द्वारा खाटू श्याम की भजन संध्या को देख झूम उठे श्रोता यज्ञ स्थाल पर आयोजन हुआ। के अलावा आसपास से अधिक गावों के लोगों ने शिरकत कर यज्ञ में धर्म लाभ उठाया। आयोजक वही देर रात तक खाटू श्याम के भजनों की महफ़िल जमी रही वही महिलाओं ने भी श्याम के भजनों पर नृत्य किया व भजन संध्या का आनंद लिया।

 

नगर में निकली शोभायात्र:

मारुति यज्ञ में ग्रमीणों द्वारा शोभायात्रा निकाली क्षेत्र के हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय मारुति यज्ञ की शुरुआत मंगलवार से हुई ही वही हर शाम को भण्डारे के साथ भजनों का आयोजन होता था वही शोभायात्रा गाँवो भर में निकली गई वही यात्रा में में धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, विश्व का कल्याण हो.. जय जय बजरंगबली के जयकारे भी गूंजे भ्रमण के दौरान शोभा यात्रा में शामिल लोगों के ऊपर पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया गया। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जगह-जगह जलपान भी कराया। व महिलाओ व बलिको द्वारा ढोल डीजे पर नृत्य किया गया। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र