धार में मलेरिया जागरूकता रथ रैली निकाली

आशीष यादव, धार

मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष भी माह जून को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाना है । इसका शुभारंभ आज दिनांक 01 जून बुधवार को लाल बाग परिसर धार से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिरीष रघुवंशी , जिला क्षय अधिकारी डॉ संजय जोशी, जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेश मुवेल , जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ संजय भंडारी द्वारा मलेरिया जागरूकता रथ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जागरूकता रथ रैली में डॉ. अर्पिता जैन शहरी टीकाकरण अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी (स्वास्थ) अरविंद खेड़े, उप मीडिया अधिकारी (स्वास्थ) सुश्री तारा यादव, जिला फ्लोरो सिस सलाहकार डॉ एम डी भारती , जिला एपिडेमियोलॉजी डॉ निवास शाहू, जिला मलेरिया सलाहकार आर कटारे , स्वास्थ विभाग के अधिकारी, कर्मचारी शहरी क्षेत्र की ANM/ आशा कार्यकर्ता के साथ निजी नर्सिंग कॉलेज के छात्र/ छात्राएं उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी ने बताया कि मानसून के प्रारंभ होने व मानसून के पश्चात मच्छरों के उत्पत्ति स्थल बड़ जाने के कारण मलेरिया जन्य परिस्थितियां निर्मित हो जाती हैं। एवं मलेरिया का प्रसार अधिक होने लगता है । इसी तारतम्य में मानसून प्रारंभ होने के पूर्व जून माह में जनमानस में जनजागृति लाने के लिए मलेरिया निरोधक गतिविधियां पूरे माह की जाती है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जन हित में अपील की गई है की अपने घर, कार्यालय के आस पास जल जमाव नहीं होने दे , घर एवं छत पर रखी पानी की टंकी को ढक कर रखें , हर सप्ताह कूलर, टंकी, मटके होद, पशु पक्षी के पीने के कंटेनर को साफ करके फिर पानी भरे , बुखार आने पर तुरंत अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, अथवा निकटतम शासकीय स्वास्थ केंद्र में जाकर मलेरिया की जांच करवाए , मलेरिया पाए जाने पर तत्काल उपचार लेवे , सोते समय मच्छर दानी लगाकर सोए । जिला मलेरिया सलाहकार श्री आर कटारे ने बताया कि मलेरिया निरोधक माह के दौरान वाहक जनित रोग नियंत्रण की गतिविधियां जैसे बुखार सर्वे, मच्छरों के उत्पत्ति स्थल जहा मच्छर के लार्वा पनपते हैं । उनका निस्पादन करना , जन मानस में जागरूकता लाने के लिए ग्राम स्तर पर आशा कार्यकर्ता द्वारा मलेरिया नियंत्रण एवं बचाव के लिए स्लोगन , नारे लेखन, का कार्य मलेरिया माह के दौरान किया जाएगा । वर्ष 2021 में जिले के 20 मलेरिया प्रभावित ग्रामो में कीटनाशक दवा का छिड़काव दो चक्रों में किया जाना प्रस्तावित है। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र