इन्फैंट्री स्कूल, महू में "Save our Soil" मिशन




इन्फैंट्री स्कूल, महू सद्गुरु श्री जग्गी वासुदेव के 100 दिनों एवं 3000 किलोमीटर लम्बे सफर " Save our Soil" का हिस्सा बना जो कि 21 मार्च 2022 को लंदन में शुरू होकर 21 जून 2022 को कोयंबटूर में समाप्त होगा, जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। यह मिशन लोगों को मृदा संकट के प्रति संवेदनशील बनाने और मिट्टी में जैविक सामग्री को बढ़ाने में योगदान देने के लिए शुरू किया गया है। सद्गुरु ने मिट्टी संरक्षण के प्रयासों पर प्रकाश डालने के लिए महू स्टेशन के सेना कर्मियों और परिवारों को संबोधित किया।  सद्गुरु ने साथ ही साथ अपने जीवन के अनुभव की मदद से सैन्य कर्मियो को जीवन बेहतर जीने के गुण भी बताये। सद्गुरु ने महू और आसपास के क्षेत्रों में भारतीय सेना द्वारा किए जा रहे जैव विविधता संरक्षण प्रयासों की सराहना की। 







टिप्पणियाँ