जिले में 02 उर्वरक फर्म के विरूद्ध निर्धारित मूल्य से अधिक किमत पर उर्वरक विक्रय करने परएफ.आई.आर. दर्ज

आशीष यादव, धार 

जिले में विकासखण्ड कुक्षी में उर्वरक विक्रेता फर्म मेसर्स एग्रो ऑल एजेंसी प्रोपाईटर दिनेश देवजी कुक्षी द्वारा कृषक नहारसिंह पिता जवरसिंह निवासी रामपुरा की शिकायत पर 3 बैंग यूरिया ( 45 किलो ग्राम प्रति बैंग ) 450 रू . प्रति बैंग के हिसाब से 1350 में विक्रय किये गये जबकि शासन द्वारा निर्धारित यूरिया की किमत 266.50 प्रति बैंग है । इस प्रकार फर्म द्वारा किसान से यूरिया के 3 बैंग पर 549 रू . अधिक लिए गये । कृषि विभाग की उर्वरक गुण नियंत्रण टीम द्वारा निरिक्षण में पाया गया की किसान को शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक पर विक्रय किया गया तथा फर्म पर डिस्प्लेबोर्ड पर विक्रय निर्धारित दरे , कृषक नहारसिंह को विक्रय बिल नहीं दिया गया बिल बूक आदि रिकॉर्डो का संधारण नहीं होने से फर्म पर उपस्थित रहकर टीम द्वारा किसानों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार किया गया एवं फर्म के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3 , 4 , 5 , 8 एवं 35 व 420 भा.द.वि. की धाराओं का उल्लघन के कारण एग्रो ऑल एजेंसी प्रोपाईटर दिनेश देवजी के विरूद्ध कालाबाजारी एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लघंन करने के कारण एफ.आई.आर. दर्ज की गई । इसी प्रकार कृषक राजु निगवाल निवासी बडग्यार की प्राप्त शिकायत पर उर्वरक विक्रेता फर्म मेसर्स निकुंज ट्रेडिंग कम्पनी कुक्षी प्रोपाईटर सूरेशचन्द्र माहेश्वरी निवासी सुसारी तहसील कुक्षी द्वारा कृषक से यूरिया के 1 बैंग बोरी के 435 लिए गये जो राज्य शासन की निर्धारित दर से . 166.50 अधिक लिए गये , इस कारण आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3,45,8 एवं 35 धाराओं का उल्लघन किया गया , फर्म के विरूद्ध कालाबाजारी एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लघंन करने के कारण एफ.आई.आर. दर्ज की गई । उप संचालक , कृषि एवं पंजीयन अधिकारी द्वारा फर्म मेसर्स एग्रो ऑल एजेंसी एवं मेसर्स निकुंज ट्रेडिंग कम्पनी कुक्षी के उर्वरक पंजीयन प्रमाण पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित किये गये । जिले के किसान भाईयों से अपील की जाती है कि शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरको की खरीदी करे यदि कोई दूकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पर उर्वरक विक्रय करते है एवं बिल नहीं देने पर संबंधित विकासखण्ड़ के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को शिकायत करे एवं कृषि आदान खरीदी के समय किसान भाई बिल अवश्य प्राप्त करे ।



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र