यशवंत जैन
चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- विगत 15 जून से चन्द्रशेखर आज़ाद नगर की जनता व किसान लोग बारिश की राह देख रहे है साथ ही किसान लोग बोवनी को लेकर चिंतित है तो कुछ किसान बोवनी करने के बाद फसल खराब हो रही को लेकर चिंतित है इसी चिंता को लेकर चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में लोगो ने शनिवार को जिंदा मुर्दे की शव यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से ढोल के साथ निकाली और जलदेवता से जल्द वर्षा करने की विनंती की।
addComments
एक टिप्पणी भेजें