आशीष यादव, धार
यदि ठान लो तो कुछ भी नामुनकिन नहीं, कोई भी आयोग्यता या लाचारी बुलंदी पर जाने में आड़े नहीं आ सकती। यह साबित कर दिखाया है धार की तेजल पाटीदार ने यह भी सच है कि कई बार कुछ फैसले तात्कालिन तौर पर पसंद न आने का सबक बन जाते है, लेकिन कालांतर में परिणाम इन्हें सही साबित करते है। कुछ समय पहले कलेक्टर डॉं. पंकज जैन ने धार के 6 दिव्यांग बच्चों को श्रीयुग पुरूषधाम पंचकुईया रोड इन्दौर में भिजवाया था। इनमें से एक तेजल पाटीदार का चयन नेशनल ओलंपिक में हुआ है। सायकलिंग स्पर्धा के लिए चयनित तेजल पाटीदार झारखण्ड के लिए रवाना हो गई है। संस्था के स्पेशल एजुकेटर डॉं. अनिता शर्मा द्वारा इस मानसिक दिव्यांग बालिका की रूचि सायकलिंग में होने से उसकी प्रेक्टिश करवाई गई। पिछले 3 महिने की मेहनत का परिणाम है कि बालिका नेशनल स्पर्धा में भाग लेने जा रही है। तेजल की इस उपलब्धि से पाटीदार समाजजनों में हर्ष व्याप्त है। समाज के वरिष्ठ नागरिक डॉक्टर भगवान भाई पाटीदार सोहन पाटीदार भागीरथ पाटीदार बिछिया मुकेश जी केवल एडवोकेट सरदारपुर पत्रकार सरदार पाटीदार आदि समाजजनों ने जिला प्रशासन एवं तेजल के कोच डॉ अनीता शर्मा का आभार व्यक्त किया एवं तेजल के उज्जवल भविष्य की कामना की
addComments
एक टिप्पणी भेजें