टैंकर चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस, दूध का टैंकर नाले में बहा मना करने के बाद भी उतारा ट्रक

आशीष यादव, धार 

जिले के ग्राम सुसारी में दोपहर करीब 2.30 बजे दूध का टैंकर सड़क पार करने के दौरान नाले के बहाव में बह गया। अत्यधिक बारिश के कारण नाले में पानी उफान पर था। लोगों ने को ड्राइवर को सड़क क्रॉस करने से मना भी किया। लेकिन ड्राइवर ने लोगों की नहीं सुनी टैंकर पानी के बहाव के बीच उतार दिया। इस कारण टैंकर पानी में बह गया।

जानकारी के अनुसार भारत डेयरी उद्योग मंदसौर से 10 हजार लीटर दुध भरकर टैंकर क्रमांक एमपी 46 एच 0596 का चालक बिसन डावर निवासी चौपाटी ग्राम नवादपुरा चौकी निसरपुर कुक्षी होते हुए सुसारी में ग्वाला डेरी उत्पाद केंद्र पर ला रहा था। इस बीच सुसारी में नाले के पुल के ऊपर लगभग 2 फीट पानी बह रहा था। ईस कारण उसने ग्वाला डेयरी के संयोजक लोकेश धनगर को फोन लगाकर गाड़ी निकालने का पूछा, लेकिन लोकेश धनगर द्वारा पुल पर पानी अधिक होने के कारण टैंकर नहीं निकालने की बात कही। लेकिन चालक बिशन डाबर द्वारा लापरवाही पुर्वक टैंकर को पुल पर पानी में उतार कर पार करने की कोशिश की गई और लापरवाहीपुर्वक पुल से नीचे पानी में टैंकर को कुदा दिया। जिस कारण टैंकर पलट गया और पानी में डूब गया। चालक बिसन जैसे-तैसे बाहर निकला और ग्वाला दुग्ध उत्पाद के संयोजक लोकेश धनगर को देखकर वहां से फरार हो गया। घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। थाना कुक्षी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्वाला दूध डेयरी के संयोजक लोकेश धनगर व क्रेन की सहायता से नाले का पानी नीचे उतर जाने पर टैंकर को बाहर निकलवाया गया और चेक किया गया कि कोई जनहानी नही हुई। लोकेश धनगर द्वारा पुलिस थाना कुक्षी पर सुचना कर टैंकर रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP 46 H 0596 के चालक बिसन पर लापरवाही पुर्वक टैंकर चलाकर नाले के नीचे कुदा देने पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 728 /2022 धारा 279 भादवि में अपराध पंजीबद्ध करवाया गया। साथ ही प्रकरण विवेचना में है। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र