आशीष यादव, धार
विद्युत कर्मी कठिन परिस्थती में भी अपना कार्य करते है। उनकी सुरक्षा के इंतजाम के लिए और अधिक प्रयास किए जाएगे। विधुत हर जगह बहुत महत्पूर्ण है अस्पताल, उद्योग, कृषि के लिए हमे सबसे पहले विद्युत की आवष्कता होती है। हम सब संकल्प ले कि विद्युत का उचित उपयोग कर विद्युत बिल में कमी लाएगें। इसका व्यर्थ उपयोग बिलकुल भी नहीं करेगे। यह बात प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बदनावर के चंद्रलीला में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य पॉंवर/ 2047’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री दत्तीगांव ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि हमार प्रदेश सौर उर्जा, पवन उर्जा में भी अग्रणी हो रहा है। इससे हमारी उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि हो रही है। हम सभी को पर्यावरण का ध्यान रखना है। सभी अधिक से अधिक पौधा रोपण करें जिससे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध और ताजी हवा मिल सके। उन्होंने बताया कि कुसुम योजना सोलर पर आधारित है इसके लिए 2 मेगा वॉट तक का प्लांट लगा सकते है। इसके बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।
उपाध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम राजेश अग्रवाल ने कहा कि जीवन में हवा, पानी की तरह बिजली भी बहुत आवष्यक है। अब छोटे-छोटे मजरो, टोला तक बिजली की उपलब्धता हो रही है। हमारा देश अब तेजी से आगे बढ रहा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार ने कहा कि विद्युत की क्रांती में म. प्र का नाम आगे आ रहा है। यहॉ हर क्षेत्र में विद्युत की उपलब्धता हो रही है। शासन की मंशा है कि सभी को 24 घंटे विद्युत मिल सके।
इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड नाटक की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा सोलंकी, एसडीएम विरेन्द्र कटारे, अधीक्षण यंत्री जे आर कनखरे, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी सहित आम नागरिक मौजूद रहें।
addComments
एक टिप्पणी भेजें