यशवंत जैन
चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- चंद्रशेखर आज़ाद नगर जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ । अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशीयो ने नामनिर्देशन पत्र जमा किये पीठासीन अधिकारी सुश्रीकिरणसिंह आंजना ,सहायक पीठासीन जितेन्द्रसिंह तोमर अधिकारी द्वारा जनपद अध्यक्ष पद हेतु 2 आवेदन प्राप्त होने के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई।पहला नामनिर्देशन पत्र वार्ड 06 के जनपद सदस्य इंदरसिंह पिता नानसिंह डावर जमा किया गया दूसरा नामनिर्देशन पत्र वार्ड 08 के जगदीश पिता सुरमल गणावा ने जमा किया। आवेदन की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ की गई।12:30से 1 बजे तक आवेदन वापसी के लिए प्रक्रिया की गई। इसके बाद मतदान प्रकिया प्रारम्भ हुई जो 2 बजे तक चली। मतदान प्रक्रिया में कुल 12 सदस्यों ने मतदान किया इसमे इंदरसिंह डावर को 8 मत प्राप्त हुए और जगदीश को 4 मत प्राप्त हुए इस प्रकार इंदरसिंह डावर ने 4 मतो से जीत दर्ज की ।वही जनपद उपाध्यक्ष पद के लिए एक मात्र नामनिर्देश पत्र श्रीमती मडी पति दिलीप परमार का नामनिर्देशन पत्र प्राप्त हुआ चुनाव प्रक्रिया के चलते 3:30 बजे उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती मडी पति दिलीप परमार को निर्विरोध घोषित किया गया। जनपदअध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष प्रत्याशी की जीत की घोषणा रिटर्निग अधिकारी सुश्रीकिरणसिंह आंजना ने की।
जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की जीत पर भाजपा ने जश्न मनाकर जुलूस निकाला
चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- जनपद पंचायत अध्यक्ष इंदरसिंह डावर एवं श्रीमती मडीबेन उपाध्यक्ष की जीत पर भाजपा के जिलाध्यक्ष वकिलसिह ठकरला भाजपा के पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि माधोसिंह डावर, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मला डावर, विशाल रावत , मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला ,युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास माहेश्वरी पूर्व युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिजीत डावर, पार्षद नरेंद्र परमार , सहित समस्त जनपद सदस्य एवं सरपंचों एवं पंचो ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बधाई देकर पुष्पमालाओ से स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा ने नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष इंदरसिंह डावर एवं उपाध्यक्ष श्रीमती मडी परमार का जुलूस जनपद पनाचात प्रांगण से भाजपा के कार्यकर्ताओ ने चंद्रशेखर आज़ाद नगर में डीजे के साथ आतिशबाजी कर धूमधाम से निकाला।
फ़ोटो 1 निर्वाचन के बाद रिटर्निग अधिकारी निर्वाचित अध्यक्ष इंदरसिंह डावर को प्रमाणपत्र देते।
फ़ोटो 02 जनपद उपाध्यक्ष की निर्विरोध प्रत्याशी श्रीमती मडी परमार को प्रमाणपत्र देते रिटर्निग अधिकारी।
फ़ोटो 03 जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की जीत के बाद भाजपा खेमे में खुशी का माहौल।
फ़ोटो 4 जनपद अध्यक्ष एव उपाध्यक्ष की जीत का जुलस निकालते भाजपाई ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें