बारिश से खिल उठे किसानों के चहरे , अब बचे हुए किसान करेगे बोवनी~ क्षेत्र में होगी यह तीसरी बोवनी

आशीष यादव, धार 

क्षेत्र में बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे क्योंकि अधिकांश किसानों ने बोनी कर दी थी तो कही किसानो के खेत खाली ही पड़े थे वहीं बारिश होने से किसानों रविवार में से हुई रिमझिम बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए। बारिश के कारण मोसम में भी ठंडक आ गई । ज्यादातर लोग दिन भर घरों में ही रहे व बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटे की स्थिति रही और बारिश के राहगीरों को परेशानी हुई। 

रविवार की सुबह बादलों और कोहरे के साथ शुरू हुई वही शाम होते होते बारिश झमाझम हुई जिसके चलते अनारद व क्षेत्रों के आसपास गाँवो में रिमझिम बारिश शुरू हो गई। सोमवार दोपहर एक बजे से बारिश का सिलसिला चलता रहा। बता दे कि कही किसान खेतो में बीज बोवनी के लिए गए मगर बारिश होने से उनकी बोवनी पर पानी फेर दिया वही किसान अपने खाद बीज को तिर्पाल से ढक कर उन्हें अपने बीज को बचाया वह लगातार हुई बारिश से पानी खेतों के बाहर चला गया क्षेत्र में लगभग 4 इंच बारिश के लगभग हो गई है वहीं रविवार से ही पानी लगातार गिर रहा है


छात्र-छात्राएं भीगते हुए स्कूल से आये

वही मानसून की पहली तेज बारिश स्कूल के विद्यार्थी भी मस्ती करते हुए घर लौटे क्योंकि अभी की सबसे तेज बारिश सीजन की तेज बारिश ही अब देखने को मिली थी वही इस तेज बारिश में सभी के चहरे पर रोनक लौटा दी।

फोटो- खेतो में भरा पानी

टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र