जिपं चुनाव :~ अंतिम चरण में नए समीकरण से जीत का रास्ता निकालने की जुगत

 आशीष यादव धार

राकेश के लिए दत्तीगाँव-यादव है मैदान में तो शंकर के लिए वार्ड-9 में बुंदेला-गौतम ने संभाला मोर्चों

जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे जिला पंचायत पंचायत चुनाव के समीकरण भी बदलते जा रहे हैं जिले में पंचायत चुनाव का अंतिम चरण जारी है। चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन है। 8 जुलाई को मतदान होना है। इसके पहले तमाम समीकरण देखने को मिल रहे है, जिससे कि कांग्रेस बीजेपी समर्थित प्रत्याशी जीत का रास्ता निकाल सके। राजनीति में वैसे कई मोर्चो पर देखने में आया है कि चुनावी प्रचार के वक्त कई नए समीकरण बनते है और कई पुराने बगावत भी करते है। लेकिन धार के जिला पंचायत वार्ड-9 में जो समीकरण देखने को मिले है, उससे नई चचाओं को हवा मिली है। जिपं वार्ड-9 से कांग्रेस के शंकर चौहान और भाजपा के राकेश चौहान के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जनसंपर्क कर रही है। प्रत्याशी शंकर चौहान गांव-गांव जनसंपर्क कर रहे है। इस बीच उनके समर्थन में बुंदेला परिवार से नरेंद्रसिंह बुंदेला ने व गौतम परिवार से बालमुकुंदसिंह भी मैदान संभाल रखा है दोनों मैदान में डटें हुए है । बुंदेला न सिर्फ प्रचार में शामिल है बल्कि शंकर चौहान के लिए समर्थन भी जुटाने में लगे है। यहीं कारण है कि यह राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को जन्म दे रहा है। खासतौर पर भाजपा के लिए इस नए समीकरण ने मैदान मुश्किल कर दिया है। 

अलग-अलग गुट से ताल्लुक 

जिले में इस पंचायत चुनाव में कांग्रेस एकजुट नजर आई है। हर क्षेत्र में कांग्रेस विधायक अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए मेहनत करते नजर आए। अब यही स्थिति धार जनपद में देखने को मिली है। दरअसल धार के वार्ड-9 से प्रत्याशी शंकर चौहान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम गुट से ताल्लुक रखते है। जबकि पूर्व विधायक मोहनसिंह बुंदेला के पुत्र कांग्रेस सचिव कुलदीपसिंह बुंदेला में दूरियां है। राजनीतिक मोर्चे पर दोनों में वैचारिक मतभेद होने के कारण कभी एक साथ नहीं आए। लेकिन वार्ड-9 में बुंदेला की सक्रियता के कारण नई चर्चाएं है।

राकेश के समर्थन ने मंत्री व जिला अध्यक्ष

राकेश के समर्थन के लिए उद्योग मंत्री राजवर्धनसिह दत्तीगांव जिला अध्यक्ष राजीव यादव लगाता वार्ड में बैठके कर राकेश के पक्ष में वोट मांग रहे है वही मंडल के युवा मोर्चा द्वारा हर रोज नए कार्यक्रम किया जा रहे है वही वाहन रैली निकालकर मतदाताओं से  राकेश चौहान के समर्थन में वोट मांगते हैं वही जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड 9 में कांटे की टक्कर है क्योंकि यह दोनों प्रत्याशियों के संबंध जनता के बीच अच्छे सम्बंध है दोनों प्रत्याशी के मतदाताओं के बीच मधुर व्यवहार होने के साथ हर तरह से मतदाता के बीच मे रहते है वही मतदाताओं भी सोच रहे है कि मतदान किसे करे। 




टिप्पणियाँ
Popular posts
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
शांति के साथ सभी समाज जनों ने संपूर्ण नगर बंद किया, नगर में बंद नही करे की सूचना के बाद नगर बन्द का समाचार सुन प्रशासन की निगाहें रही चौकन्नी
चित्र
अलीराजपुर जिले में पहली पीएचडी (नर्सिंग) बनी डॉक्टर चंदना वसुनिया
चित्र