त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व बदनावर नगर परिषद में हुई ऐतिहासिक विजय को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई

आशीष यादव, धार 

हमारे संगठन के जीते नव निर्वाचित सदस्य एक साथ है और वह अलग अलग गुट में घूम रहे हैं - मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

केंद्र और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकारों ने गांवों और ग्रामीण जनता के उत्थान और विकास के लिए जो काम शुरू किए थे, उनके प्रभाव अब ग्रामीण जनजीवन पर दिखाई देने लगे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं तथा विकास कार्यों से गांवों में जीवन आसान हुआ है और जीवन स्तर बेहतर हुआ है। जनता से किए वादों पर तत्परतापूर्वक अमल करने तथा असंभव माने जाने वाले कामों को भी दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाते हुए पूरा करने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पार्टी नेतृत्व के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। यही कारण है कि पंचायत चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन दिया है। यह बात कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने प्रेस वार्ता में मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को कही। दौरान भाजपा जिला महामंत्री सन्नी रिन ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा उपस्थित रहे

प्रेस वार्ता में मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा की जिला पंचायत चुनाव में हमारे संगठन के जीते नव निर्वाचित सदस्य एक साथ है और वह अलग -अलग गुट में घूम रहे हैं। आकड़ो का दावा करते वाले कांग्रेस गुट के एक नेता पहले कहते थे कौन है उमंग सिंघार में नहीं जानता आज उनके घर पर दस्तक दे रहे है। जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा संगठन का ही कार्यकर्ता बनेगा मुझे पूरा विश्वास है।

भाजपा को स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए जिले की जनता को धन्यवाद दिया तथा प्रत्येक बूथ पर लगातार काम करने वाले कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने आभार जताया कि बदनावर नगर परिषद के चुनावों में भी भाजपा को जनता का ऐसा ही आशीर्वाद मिला नगर के 15 वार्डों के परिणाम देखे तो भाजपा को 10 वार्डों में जीत मिली साथ ही एक निर्दलीय भाजपा समर्थित जीता है वही कांग्रेस महज 04 सीटों पर सिमट गई पिछले चुनाव में भाजपा 05 और कांग्रेस 10 वार्डो विजयी हुए थे । जिले के जिला पंचायत परिणामो देखें तो 761 ग्राम पंचायतो में से भाजपा लगभग 494 सरपंच भाजपा समर्थित जीते है। 13 विकासखंड जनपद पंचायत में 143 जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य 13 जीते है।

राजीव यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा था और जनता ने भी पार्टी प्रत्याशियों को वोट के रूप में जो अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है, वह विकास के लिए ही है। पार्टी प्रत्याशियों को इस चुनाव में जिले में जो बहुमत मिला है, जनता ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया है, इससे विकास के प्रति उनकी जिम्मेदारी बढ़ी है और आने वाले समय में ग्रामीण निकायों में विकास के नए आयाम खुलेंगे। उक्त जानकारी ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी 



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र