धार जिले में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

आशीष यादव, धार 

जिले में माह जुलाई में विभिन्न त्यौहार मनाए जाएगे। उक्त त्यौहार/पर्व शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु कानून व्यवस्था की दृष्टि से सोमवार को शांति समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन की अध्यक्षता में पुलिस कन्ट्रोल रूम में सम्पन्न हुई।बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, एडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, एसडीएम दिपाश्री गुप्ता तथा समिति के सदस्यगण मौजूद थे। शांति समिति में नगरवासियों से अपील की कि आगामी त्यौहार नगर की शांति, सद्भाव तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।  

बैठक में चर्चा कर निर्णय लिये गये कि नगर में 10 जुलाई 2022 को ईदुज्जुहा का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा प्रातः 09.30 बजे से 10.30 बजे तक लाट मस्जिद एवं उठावद दरवाजा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की जाएगी। ईदुज्जुहा के दिन नगर में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु परम्परानुसार जिला प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट ड्यूटी एव पुलिस बल की व्यवस्था लगाई जाए। ईद के दिन निर्धारित समय पर कम समय में अधिक लोग वाहनों पर लाट मस्जिद की ओर जाते हैं। इस दौरान वापसी के समय नगर की यातायात व्यवस्था नियंत्रित की जाए तथा भारी वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं दिया जाए। लाट मस्जिद एवं उटावद दरवाजा मस्जिद को जाने वाली सड़कों की आवश्यकतानुसार साफ-सफाई दो दिन पूर्व तथा पानी की व्यवस्था एक दिन पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा करवाई की जाए। लाट मस्जिद के पास टेन्ट एवं कुर्सियों की व्यवस्था एवं नगर के सड़क मार्गों पर पानी का छिड़काव की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा करवाई जाएगी। पेयजल के टेंकर एवं एम्बूलेन्स लाट मस्जिद पर खड़ी करवाई जाएगी। ईदुज्जुहा के अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सम्पूर्ण नगर में 10 जुलाई 2022 को प्रातः 6 बजे पर्याप्त जल प्रदाय किया जाए। नगर के बोहरा समाज द्वारा एक दिन पूर्व ईदुज्जुहा का त्यौहार मनाया जाएगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा पेयजल प्रदाय एवं साफ सफाई की व्यवस्था एक दिन पूर्व सुनिश्चित की जाएं एवं लाट मस्जिद तक सड़क में आवश्यक सुधार कार्य कराया जाए। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र