जिनको ने समझा बिल्ली के बच्चे वह निकले तेंदुए के शावक, सेमलीपुरा स्थित पहाड़ी पर मिले तेंदुए के तीन शावक -

आशीष यादव, धार 



तिरला विकासखंड से 30 किमी दूर जंगल में चरवाहों ने शनिवार शाम ग्राम पंचायत सेमलीपुरा के सूरजपुरा गांव स्थित मिया पहाड़ी पर तेंदुए के तीन शावक देखे। मवेशी चराने पहाड़ी पर गए ग्रामीणों ने सबसे पहले इन्हें देखा। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम शनिवार से जंगल में तैनात है व रविवार को भी दिनभर पहाड़ी के आसपास मादा तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल शावकों के आसपास के इलाके में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। साथ ही ग्रामीणों को भी पहाड़ी से दूर रहने के लिए कहा गया है।

दरअसल ग्राम सूरजपुरा स्थित मिया पहाड़ी पर पहले भी तेंदुए का मुवमेंट रहा है। इस इलाके में तेंदुए के हमले में एक बालिका को भी जान गंवाना पड़ी थी। संभावना है कि तेंदुए का जोड़ा है, जिसने अब शावकों को जन्मक दिया है। पहाड़ी की एक चटटान पर तीन नन्हें् शावक है। फिलहाल इनकी उम्र को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शावक छोटे होने के कारण ग्रामीणों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है। ताकि शावकों के आसपास लोगों की मूवमेंट न रहे। शावकों के आसपास ग्रामीण रहते है तो मादा तेंदुआ हमलावर हो सकती है।

लोगों को पहाड़ी से रखा दूर

बताया जा रहा है कि सबसे पहले शनिवार शाम को ग्रामीण मैहर सिंह ने सबसे पहले तीनों शावकों को देखा। इसके बाद अन्यह साथियों को इसकी सूचना दी। सब ने मिलकर शावकों के फोटो भी मोबाइल से लिए। साथ ही उन्हेंश हाथ में उठाकर फोटो भी खिंचवाए। ग्राम पंचायत सेमलीपुरा के सरपंच किशोर मेड़ा ने बताया पहाड़ी के आसपास जाने से लोगों को मना किया है।


- तिरला वन रैंज में तीन शावक के होने की सूचना मिली है। शावकों को यथावत रखा गया है। लोगों को इलाके से दूर रहने के लिए कहा है।

एस रनशोरे, एसडीओ, वन विभाग, धार 




टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र