अधिकारी ने किया पुलिया का किया निरीक्षण : बस हादसे के बाद चंबल नदी के पुलिया की ओर गया ध्यान गड्ढे , टूटी रैलिंग रिपेयर की जायेगी

आशीष यादव, धार 

लगातार हादसों के बाद विभागों ने पुल पूलिया के निरक्षण चालू कर दिए है वही महू - नीमच हाईवे पर स्थित घाटाबिल्लौद क्षेत्र में चंबल नदी पर बने पुलिया की टूटी रैलिंग को फिर से ठीक करने का कार्य शुरू होगा । पुलिया पर कई बड़े जानलेवा गड्ढे हो चुके है । बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भरा होने की वजह से वाहन चालकों को इस रास्ते से निकलने में परेशानियों का सामना कराना पड़ता है । यहां कई मर्तबा वाहन पलटने जैसे हादसे भी हो चुके हैं । ऐसे में इन गड्ढों की मरम्मत को लेकर एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया , जिसके बाद पत्र जारी कर संबंधित ठेकेदार को गड्ढों का भराव कर सुधार के निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही लेबड - मानपुर हाईवे का भी निरीक्षण किया गया , इस रास्ते पर भी इसी प्रकार की स्थिति होने पर बुधवार से ही पैचवर्क करते हुए सुधार शुरु कर दिया गया है । एमपीआरडीसी के अधिकारियों के अनुसार दोनों ही मार्ग पर एक सप्ताह के अंदर सुधार कार्य हो जाएंगे । टूटी रेलिंग भी बदलेगी , ताकि हादसे रुके दरअसल खलघाट में स्थित संजय सेतु पुलिया पर हुए बस हादसे के बाद जिले के सभी पुल , पुलियाओं की जानकारी जुटाई जा रही हैं , जिसमें से चंबल नदी पर बनी पुलिया की रेलिंग की स्थिति जीर्णशीर्ण होने की बात सामने आई है । यहां पर गड्ढों की रिपेयरिंग के साथ ही अब टूटी हुई रेलिंग भी बदली जाएगी , इस पुलिया के रख - रखाव का जिम्मेदारी एमपीआरडीसी के पास थी , ऐसे में बस हादसे के बाद इस ओर भी अधिकारियों ने सुध ली है । अब नई रेलिंग लगेगी , ताकि हादसों को रोका जाए । प्रोजेक्टर इंजीनियर दिनेश पाटीदार के अनुसार चंबल नदी पर बने पुलिया का निरीक्षण किया गया हैं , दोनों हाईवे पर हो रहे गड्ढों का भराव किया जा रहा है । साथ ही टूटी हुई रेलिंग को भी बदला जा रहा हैं , ठेकेदार को एक सप्ताह में ही काम करने के निर्देश दिए गए है । 




टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र