कृषि विज्ञान केन्द्र, धार से हुआ जनभागीदारी से वृक्षारोपण महाभियान का शुभारंभ

आशीष यादव, धार 

जनमागीदारी से वृक्षारोपण महाभियान अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, धार में गुरूवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.एल. मीणा की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जिले के अधिकारियों एवं केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र कैम्पस एवं प्रक्षेत्र पर लगभग 300 फलदार वृक्षों के पौधों का रोपण किया गया। केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. के. पी. असाटी ने बताया कि मप्र सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 28 जुलाई से 15 अगस्त तक जनभागादारी से पौधरोपण महाभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में धार जिले में इस महाभियान का शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र धार में जनभागीदारी के माध्यम से पर्यावरण एवं जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु 300 से अधिक पौधों जिनमें अशोक, सीताफल, चीकू, आम, बाँगनबिलिया, अमरूद, नींबू, संतरा, कटहल, आवला एवं अन्य फलदार वृक्षों के पौधों का रोपण किया गया।

वृक्षारोपण उपरांत कृषि विज्ञान केन्द्र में विभिन्न प्रदर्शन इकाईयों के भ्रमण के दौरान केन्द्र के वैज्ञानिकों से जिले में कृषि आय को दोगुना करने हेतु विभिन्न नवाचारों एवं नवीनतम तकनीकों का दूरस्थ कृषक तक ले जाने हेतु गहन विचार विमर्श किया। केन्द्र पर स्थापित एकीकृत कृषि प्रणाली अंतर्गत बहुमंजिला खेती, उच्च तकनीकी उद्यानिकी फसल विविधिकरण, कडकनाथ मुर्गी पालन, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, जैविक आदान उत्पादन, बकरी पालन, पशुपालन इकाई, केचुआ खाद प्रदर्शन इकाई, बायोगैस इकाई, उच्च सघन पौध रोपण पद्धति आदि के भ्रमण के पश्चात वैज्ञानिक एवं अधिकारियों से मॉडल तैयार कर कृषकों के बीच ले जाने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान डॉ. के.पी. असाटी, उपसंचालक कृषि जी.एस. मोहनिया, उपसंचालक उद्यानिकी नीरज सांवलिया, उपसंचालक पशुचिकित्सा डॉ. जे. डी. वर्मा, एन.आर.एल.एम. श्रीमती अपर्णा पाण्डेय सहित महिला स्वसहायता समूह की महिलाए व कृषक उपस्थित थे। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र