सीबीएसई के परिणाम घोषित, शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाकर कर दी बधाई, टॉपर ने पहले वीकनेस तलाशी, फिर पढ़ाई पैटर्न में किया बदलाव

आशीष यादव, धार 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं, विद्यार्थी पिछले एक सप्ताह से रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार सुबह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे दिखाई देने के बाद बच्चों में उत्साह नजर आया व स्कूल पहुंचकर अपने टीचरों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान शिक्षकों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवा कर बधाई दी। साथ ही जिन विद्यार्थियों के प्रतिशत कम बने है, उनका हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में और बेहतर परिणाम देने की बात कही। नगर के केंद्रीय विद्यायल सहित सभी निजी सीबीएसई स्कूलों का परिणाम अच्छा रहा, कोरोना काल से बाहर आने के बाद इस मर्तबा बच्चों में पढाई सहित परीक्षा को लेकर उत्साह नजर आया। 


वीकनेस तलाश कर टीचरों के माध्यम से दूर की 

12 वीं के छात्र आयुष मोरी ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। अपनी सफलता को लेकर आयुष ने बताया कि शुरुआती दौर से ही प्रतिदिन स्टडी शुरु कर दी थी, स्कूल में सिखाए जाने वाले टॉपिक को घर जाकर रिविजन किया जा रहा था। इस दौरान सब्जेक्ट को लेकर अपनी वीकनेस तलाश की, जिसे स्कूल के टीचरों के माध्यम से दूर किया। जिसके कारण ही प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सीके चंदेल मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों ने पुनः एक बार उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम से उत्तीर्ण होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। कक्षा 12वीं में आयुष माधवराव मोरी ने 91.6ः प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर ऋशिता ऋषि सेठ 90.2ः से उत्तीर्ण हुई एवं तृतीय स्थान पर अभिजीत सुरेश चंद्र वर्मा 87 प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 98.3ः रहा जिसमें 73ः छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा 10वीं मंे किंजल आनंद अग्रवाल ने 95.6ः अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर आषी जितेंद्र अग्रवाल ने 89.2ः अंक प्राप्त किए तथा तृतीय स्थान पर आदित्य कृष्ण गोपाल सुरेका ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा तथा 60 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।


100 में से 100 अंक आए 

केन्द्रीय विद्यालय धार के प्रचार्य आनन्द अय्यर ने बताया कि परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा। कक्षा 12वीं का 94 प्रतिशत व 10 वीं का 77 प्रतिशत परिणाम रहा। साथ ही कक्षा 12 में विज्ञान संकाय में टॉप राजसी देशपांडे 95 प्रतिशत व कॉमर्स में टॉपर चित्रांशी शर्मा 94 प्रतिशत रहा। तथा विद्यार्थियों में कक्षा 12 वीं की चित्रांशी शर्मा ने बिज़नेस स्टडीज़ में 100 में से 100 अंक व कक्षा 10 वीं के हिमांशु चौहान ने सामाजिक विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। 




टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र