दिनदयालपुरम कालोनी में स्थित किराये के मकान में संचालित सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़। 02 युवतियों व 03 युवको (सरगना सहित) को आपत्तिजनक अवस्था में पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।

आशीष यादव, धार 

आरोपी सरगना दिनेश परमार निवासी बस स्टेण्ड धार का होकर घाटाबिल्लोद क्षेत्र से युवतियों को बुलवाकर करवाता था वैश्यावृति। गिरफ्तार किए गए युवक-युवतियों के कब्जे से 04 मोबाइल, 1250/-रू. व वैश्यावृति में उपयोग की जाने वाली साम्रगी जप्त की। पुलिस अधीक्षक जिला धार आदित्य प्रताप सिंह द्वारा धार जिलें में संचालित अवैध अनैतिक दैह-व्यापार(वैश्यावृति) में शामिल गिरोह की पतारसी कर गिरफ्तारी सुनिष्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक सायबर क्राईम धार सुश्री निलेश्वरी डावर, समस्त सीएसपी/एसडीओपी महोदय, थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को आवष्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

 इसी तारम्मय में सायबर क्राईम ब्रांच टीम ने जिलें में चल रहे अवैध देह-व्यापार(वैश्यावृति) की गोपनीय जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिरतंत्र को सक्रिय किया, जिसमें कल दिनांक 20 जुलाई को सायबर क्राईम प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टेण्ड धार का रहने वाला दिनेश उर्फ दिनु परमार इन दिनों धार शहर में वैश्यावृति के व्यवसाय में लिप्त होकर बाहर से महिलाओ को बुलाकर पुरूष ग्राहको से 500-500 रू. लेकर दिनदयाल कालोनी में किराये का मकान में वैश्यावृति का अनैतिक धंधे का संचालन कर रहा है।

मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ उप पुलिस अधीक्षक सायबर क्राईम धार सुश्री निलेश्वरी डावर, नगर पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र सिंह धुर्वे एवं थाना प्रभारी कोतवाली समीर पाटीदार को सूचना से अवगत कराया गया। उपरोक्त अधिकारी के हमराह सायबर क्राईम ब्रांच धार टीम, थाना कोतवाली टीम व महिला थाने की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान मकान नम्बर 123 एलआईजी दिनदयाल कालोनी धार पर घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस टीम द्वारा उक्त मकान में बने दो कमरो से 02 युवक व 02 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, एक युवक जो मकान के आस-पास रेकी हेतु खडा था उसे भी अभिरक्षा में भी लिया गया। तीनों युवको का नाम-पता पूछते उन्होने अपना नाम दिनु उर्फ दिनेश पिता लुनाजी परमार उम्र 25 साल निवासी बस स्टेण्ड कलाली के पीछे थाना कोतवाली धार(दलाल)

जयदीप पिता विजय दीक्षित उम्र 25 साल निवासी दौलत नगर कालोनी थाना कोतवाली धार (ग्राहक)

राहुल पिता प्रहलाद पंवार निवासी प्रकाष नगर कालोनी थाना कोतवाली धार (ग्राहक) बताया।

पकडी गई दोनो युवतिया घाटाबिल्लोद क्षेत्र की रहने वाली है, जिन्होने पूछताछ में बताया कि दिनु उर्फ दिनेष परमार निवासी धार से उनकी जान पहचान है तथा दिनु के ही मोबाइल करने पर वह धार वैष्यावृति करने हेतु आती है। पुरूष ग्राहक से दिनु ही पैसे की रकम उगाता था, उन्हे 500/- रू. प्रति पुरूष ग्राहक के हिसाब से पैसे दिनु देता था। महिला पुलिसकर्मीयों ने युवतियो की तलाषी पृथक से ली, जिसमें युवतियों के पास से मोबाइल व वैष्यावृति में उपयोग की जाने वाली सामग्री मिली। पुलिस टीम द्वारा मौके से 04 मोबाइल फोन, 1250 रू. व अन्य सामग्री जप्त कर तीनो युवक व दोनो युवतियों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली लाया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 617/22 धारा 3,4,5,6,7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956(सिट अधिनियम पुननिर्मित) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से जप्त किए मोबाइल फोन की विस्तृत जानकारी सायबर क्राईम ब्रांच के माध्यम से निकाली जा रही है। अनैतिक देह-व्यापार(वैष्यावृति) करने में लिप्त लोगों के विरूद्ध धार पुलिस की कार्यवाही सतत जारी रहेगी। 

आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली धार समीर पाटीदार, सउनि गजेन्द्रसिंह, सउनि निलेश यादव, सउनि रामनरेश तिवारी, प्रआर. सुनील, प्रआर. आशीफ, प्रआर. जितेन्द(अजाक), आर. रवि एवं महिला थाने से मप्रआर. ममता व सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस, सउनि भेरूसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. गुलसिंह, प्रआर. राजेश, आर. बलराम, आर. राहुल, आर. संग्राम, सायबर सेल धार से आर. सर्वेशसिंह, आर. प्रशांतसिंह, आर. शुभम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र