जिपं धार समिति चुनाव : 3 में कांग्रेस तो 1 में भाजपा को बहुमत….2 समिति में बराबरी

 आशीष यादव, धार 

सामान्य प्रशासन समिति का प्रभार जिपं अध्यक्ष व शिक्षा का प्रभार जिपं उपाध्यक्ष के पास रहेगा प्रभार

जिला पंचायत में भाजपा और कांग्रेस को 14-14 सदस्यों का बहुमत

जिला पंचायत धार की समितियों में सभापति का चुनाव सोमवार को हुआ। देर रात तक चले इस चुनाव में सभापति चुनने से पहले समिति के 6 सदस्यों को चुनने के लिए वोटिंग हुई। इस बार जिला पंचायत में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल को 14-14 सदस्यों का समर्थन है। इस कारण समिति सभापतियों के चुनाव में मामला कशमकशभरा रहा।

जिपं सभाकक्ष में जिपं सीईओ केएल मीणा की मौजूदगी में सोमवार रात 11 बजे तक सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया चलती रही। लेकिन इसके बाद भी सभापति के चुनाव संपन्न नहीं हो पाए। सिर्फ सदस्यों का भी चुनाव करवाया गया। लेकिन इसके प्रारंभिक परिणाम में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। जिपं की कुल 8 समितियों में से नियमानुसार दो समिति जिनमें सामान्य प्रशासन समिति का प्रभारी जिपं अध्यक्ष सरदारसिंह मेड़ा व शिक्षा समिति का प्रभार जिपं उपाध्यक्ष संगीता हेमसिंह पटेल के पास रहेगा। शेष 6 समिति के सभापति चुनने के लिए 6-6 सदस्यों को चुना गया। इनमें से 3 समितियों के सदस्यों के लिए कांगे्रस की सदस्य संख्या अधिक आ गई है। जबकि भाजपा को सिर्फ 1 समिति में ही बहुमत मिला है। जबकि दो समिति में भाजपा और कांग्रेस के सदस्य बराबर रहे है। अब आगामी बैठक में सभापति का चुनाव होंगे। साथ ही जिन दो समितियों में भाजपा-कांग्रेस बराबर है। उनकी भी चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी।


कांग्रेस :

सदस्यों के चुनाव के बाद कांग्रेस को कृषि, वन व सहकारिता एवं उद्योग समिति में सदस्यों की संख्या का बहुमत मिला है। इस कारण अब जब भी सभापति के चुनाव होंगे, उसमें सभापति कांग्रेस समर्थित बनने की संभावना ज्यादा रहेगी।


भाजपा :

सभापति चुनाव से पहले सदस्यों के चुनाव की शुरूआत क्रॉस वोटिंग का नुकसान भाजपा को झेलना पड़ा। इस कारण भाजपा को सिर्फ एक स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास में ही बहुमत मिला है।


इनमें संख्या बराबर

इधर जिला पंचायत की लोक निर्माण विभाग व जैव विविधता प्रबंधन समिति में भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही 3-3 सदस्य निर्वाचित हुए है। इस कारण सदस्य संख्या बराबरी पर रही। ऐसे में अब इन समितियों के सभापति का फैसला चि_ी से होगा।

सदस्य चुनाव के बाद स्थिति :

सामान्य प्रशासन समिति : सभापति – सरदारसिंह मेड़ा, जिपं अध्यक्ष, धार।

शिक्षा समिति : सभापति – संगीता हेमसिंह पटेल, 3 सदस्य के चुनाव होना शेष है.

कृषि समिति : निर्वाचित सदस्य – मनोज गौतम, गायत्री राजेंद्र पुरोहित, शंकर चौहान, अजीतपालसिंह चौहान, अशोक डावर, सीमा करण भूरिया।

संचार तथा संकर्म समिति : निर्वाचित सदस्य – मनोज गौतम, अजीतपाल सिंह चौहान, शिवराम कन्नौज, चंचल पाटीदार, विक्रम पटेल, शिखा सोनगरा।

सहकारिता और उद्योग समिति : निर्वाचित सदस्य – कमला धार्वे, कुसुम बघेल, केकड़ी बाई शैतान भाभर, राजू बेन चौहान, मुकामसिंह अलावा, राजूबाई पप्पू गामड़।

स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास समिति : निर्वाचित सदस्य – कमला धार्वे, चंचल पाटीदार, टीना कुलदीप पीपलीपाड़ा, राजू बाई पप्पू गामड़, शशी जायसवाल, सागुबाई मोहनसिंह मुझाल्दा।

वन समिति : निर्वाचित सदस्य – शिवराम कन्नौज, जमरा दरियावसिंह, निर्मला, मुकामसिंह अलावा, शिखा सोनगरा, सागुबाई मोहनसिंह मुजाल्दा।

जैव विविधता प्रबंधन समिति : निर्वाचित सदस्य – कुसुम बघेल, केकड़ी शैतान सिंह, गणेश जर्मन, जगदीश भाभर, गजेंद्र भावेल, सीमा करण भूरिया। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र