आशीष यादव, धार
राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर वाहनों के ब्रेक फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । सोमवार रात मंगलवार दोपहर तक घाट पर 6 अलग-अलग हादसें हो गए हादसें में 9 लोग घायल हुए । सभी घायलों को टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया । घाट पर हादसें क बाद बार बार जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होती रही। काकड़दा एंव धामनोद पुलिस ने पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली बता दें कि यहां पर सैकड़ों दुर्घटना हो चुकी है लेकिन आज तक कोई वैकल्पिक फल सामने निकलकर नहीं आ पाया
पहला हादसा- सोमवार रात करीब 9 बजें इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतरा ट्रेलर क्र एमएच 43 यू 9653 के ब्रेक फेल होने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन को टक्कर मारते हुए बीच सड़क पर पलट गया। ट्रेलर पर रखी छोटी क्रेन भी सड़क पर जाकर पलट गई। इसी दौरान पास से गुजर रहे दो बाइक सवार भी ट्रेलर की चपेट में आ गए । इस हादसे में करीब तीन टेलर के एवं दो बाइक सवार कुल मिलकर 5 लोग घायल हो गए । सभी घायलों को टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। वाहन सड़क पर होने से घाट उतरने वाला आवागमन बंद हो गया ।जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई । 3 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से वाहनों को एक तरफ किया गया ।
दुसरा हादसा - सोमवार रात करीब 11 बजें 2 घंटे पहले हुए टेलर के हादसे के बाद घाट चढ़ने वाली लेन से दोनों तरफ का आवागमन चल रहा था। तभी कंटेनर क्र एन एल 01 क्यु 6520 एवं दूसरा कंटेनर क्र एमएच 04 जे यू 1109 दोनों कंटेनरों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें 1 कंटेनर का चालक अपने ही वहान में फंस गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया। जिसे टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया । क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से एक तरफ कर आवागमन शुरू किया गया ।
तिसरा हादसा - सोमवार रात करीब 1 बजे घाट उतर रहा ट्राला क्र एम एच 18 बिए 0467 के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर लोहे की कोठियों को टक्कर मार गड्ढे में जाकर पहाड़ी से जा टकराया। हादसे में परिचालक को चोट लगी। टोल एंबुलेंस कि मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया।
चौथा हादसा - सोमवार रात करीब 3 बजे के लगभग मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीए 9765 के ब्रेक फेल होने से मिनी ट्रक रेलिंग से टकराकर रुक गया । गनिमत रही की मिनी ट्रक रेलिंग पर ही रुक गई ,नहीं तो आगे जाकर अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लेता । वहीं रात्रि में भी एक ट्रक व यात्रियों से भरी बस में भी टक्कर हो गई थी , किंतु कोई जनहानि नहीं होने के कारण दोनों वाहन रात्रि में ही निकल गए।
पांचवा हादसा - मंगलवार सुबह 11 बजे इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा कंटेनर क्र आरजे 01 जीबी 7933 के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर आगे चल रहा दूसरा कंटेनर क्र केए 25 एए 0535 को टक्कर मारते हुए ब्रेक फेल ट्राला डिवाइडर चढ़कर घाट चढ रहा तीसरा कंटेनर क्र युपी 21 सी एन 4990 से ब्रेक फेल ट्राला जाभीडा। हादसे में ब्रेक फेल ट्राले का चालक अपने ही वहान में फंस गया । करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल कर इलाज के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया।
छठा हादसा- दोपहर 4:00 बजे घाट उतार रहा ट्राले के ब्रेक फेल होने से आगे चल रही में ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए ट्राला रेलिंग तोड़ गड्ढे में जाकर पलट गया हादसे में ब्रेक फेल साले के चालक को चोट लगी जिसे तोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया।
बार-बार गिरते रहे बाइक सवार
मंगलवार सुबह हुए हादसे के बाद ट्राले में किसी पदार्थ का केमिकल भरा हुआ था ।जिसके कारण वह केमिकल आंखों में ठंडक पहुंचा रहा था । सड़क पर केमिकल होने से बार-बार बाइक सवार गिर रहे थे । जिसे टोल के कर्मचारी के द्वारा उठाकर बाइक को व्यवस्थित कर रहे थे । वहीं हादसे के बाद बार-बार जाम लगने के कारण वाहन चालक अपने वाहन को जीधर रास्ता मिल रहा था। उधर से निकाल रहे थे । तभी देखने में आया कि घाट उतरने वाली लेन यात्रियों से भरी बस चालक निकाल रहे थे ।जिसमें घाट उतरने के दौरान वहान के ब्रेक फेल होने से हादसे की आशंका बनी रहती है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें