एसडीएम की जांच के बाद पुलिस ने की एफआईआर दर्ज, मामला मंदिर की जमीन के दस्तावेज के साथ की हेराफेरी

आशीष यादव, धार 

जिले में सरकारी जमीनों की खरीद-फरोख्त बड़े पैमाने पर जारी है। जमीन खरीदी-बिक्री के बड़े-बड़े घोटाले देखने को मिले है। लेकिन अब बाग में मंदिर की जमीन को हड़पने का मामला सामने आया है। मंदिर के महंत को धोखे में रखकर कुछ लोगों ने पटवारी से मिलीभगत कर मंदिर की कृषि भूमि की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाई और फिर भूमाफिया को कॉलोनी के लिए बेच दी गई। पुलिस ने फिलहाल पटवारी के खिलाफ ही केस दर्ज अब से कुछ देर पहले किया है। इधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई है। 


बाग के नरसिंह मंदिर(बड़ा मंदिर) की कृषि भूमि हल्का नंबर-15 के सर्वे क्रमांक-104, 105, 106 व 107 पर स्थित है। गत दिनों कलेक्टर आधिपत्य की नरसिंह मंदिर की भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवा कर बड़ी गड़बड़ी की। इस मामले में जमीन को अवैध तरीके से कॉलोनी के लिए खरीदी गई और बकायदा उसकी रजिस्ट्री भी करवा ली गई। इस पूरे खेल में मुख्य भूमिका पटवारी विश्वनाथ तिवारी ने निभाई। तिवारी ने ही राजस्व रिकार्ड स्थित भूमि सर्वे नंबर में छेड़छाड़ कर इसमें बदलाव किया और जमीन की रजिस्ट्री करवाने में मदद की।


इस तरह चला क्रय-विक्रय का खेल 

दरअसल कुछ वक्त पूर्व महंत ब्रजमोहनदास गुरु कन्हैयादास की तबीयत बिगड़ जाने के चलते महंत ने मंदिर व मंदिर की भूमियों का कार्यभार संजय तिवारी को देखरेख का जिम्मा सौंपा। तब महंत ब्रजमोहनदास को गुमराह का तत्कालीन पटवारी विश्वनाथ तिवारी की मिलीभगत से संजय तिवारी ने भूमि की भर्ती रजिस्ट्री करवा ली। बताया जा रहा है कि भूमि की रजिस्ट्री संजय तिवारी के नाम पर होने के बाद इस जमीन को बाग के उद्योगपति को बेच दी गई। लेकिन इस सभी चीजों की जानकारी महंग ब्रजमोहनदास को नहीं थी। 

रजिस्ट्री के बाद हुई शिकायत 

जब जमीन खरीदी-बिक्री की जानकारी लोगों तक पहुंची तो लोगों ने महंत बृजमोहन दास को इस बात की जानकारी दी। चूंकि मंदिर की जमीन पर कब्जा मंदिर का ही था। ऐसे में हिंदू जागरण मंच की तरफ से इस मामले की शिकायत कलेक्टर धार व एसपी धार को की गई। मामले की जांच के बाद राजस्व विभाग की तरफ से पुलिस में केस दर्ज करवाया गया है। इस मामले में जांच के बाद बाग पुलिस ने गंजानंद पिता हरीशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट पर आरोपी पटवारी विश्वनाथ पिता रामसूख तिवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। टीआई रणजीत बघेल के अनुसार एसडीएम कार्यालय से पञ प्राप्त होने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया हैं, अब पुलिस भी अपने स्तर पर प्रकरण की जांच करेगी। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र