आशीष यादव, धार
धार जिले के मनावर विधानसभा के उमरबन एवं धामनोद फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत,सब रेंज उमरबन की बिट ग्राम सावलियाखेड़ी में 27 अगस्त शनिवार की रात्रि को भोजन की तलाश में 8 माह की मादा तेंदुऐ का बच्चा खेत में बने पानी के कुएं में जा गिरा। कुएं में पानी होने के कारण मादा तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिये पानी की मोटर के पाईप को पकडक रात भर बेढ़ी रही। जिसे वन विभाग द्वारा रेस्क्यू टीम इंदौर से बुलाकर कुएं में पिजारा लगाकर गिरे हुऐ तेंदुए के बच्चे को आज रविवार की सुबह 9.30 बजे सह सलामत निकाला गया। ग्राम सावलियाखेड़ी के किसान कैलाश के कुएं में गिरे मादा तेंदुए को देखने ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही भारी भीड़ मोके पर जमा हो गई।
ज्ञात है कि उमरबन के समीप मांडव का जंगल होने के कारण कई बार तेंदुएं इस क्षेत्र में लगाकर नागरिक या जनवरों पर हमारा करने की घटनाएं हो रही है।मादा बाहर निकलते ही पिंजरे से ग्रामीणों पर दाहड़ते नजर आई। तेंदुएं को पकड़ने में वन विभाग धामनोद के सुभाष सांकले ने बताया कि माता तेंदुएं के बच्चे को शाम तक सुरक्षित वन्यक्षेत्र में छोड़ा जायेगा।वन विभाग के कर्मी पूनम चौहान, आशीष आवासीया, धनसिंह मुवेल समेत फॉरेस्ट के अधिकारी कर्मचारी मोजूद थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें