कृषि वैज्ञानिक डॉ . जी . एस . गाठिये को मिला " वेस्ट कृषि विस्तार वैज्ञानिक अवार्ड

आशीष यादव, धार 

धार में पदस्थ , कृषि वैज्ञानिक डॉ . जी . एस . गाठिये को धार जिले में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट विस्तार एवं अनुसंधान कार्य हेतु नरेन्द्र सिंह तोमर , कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री , भारत सरकार ,नई दिल्ली , कमल पटेल , किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन , भोपाल के द्वारा " वेस्ट कृषि विस्तार वैज्ञानिक अवार्ड -2022 " 11 वीं राष्ट्रीय बीज अधिवेशन के दौरान राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय , ग्वालियर में दिया गया डॉ . जी.एस. गाठिये द्वारा विगत वर्षों में किसानों की आय को दोगुना करने हेतु धार जिले में नवीनतम एवं आधुनिक तकनीकी जैसे कृषि की जलवायु आधारित नवीनतम कृषि तकनीक , फसल विविधिकरण , बहुमंजिला खेती , एकीकृत कृषि प्रणाली मॉडल का विस्तार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया । कृषि आय में बढ़ोत्तरी एवं अजीविका में सुधार हेतु जलवायु आधारित तकनीकी सूचना एवं संचार तकनीकी , उच्च तकनीकी उद्यानिकी , एकीकृत कृषि प्रणाली मॉडल , कड़कनाथ मुर्गीपालन , उच्च गुणवत्ता का बीज उत्पादन करने हेतु नवीन किस्में जैसे- आर . वी . एस . 24 , आर . वी . एस . 18 आर . वी . एस . एम 35 , आर . वी . एस . 2011-10 , जे.एस. 20-98 , जे . एस . 20–69 , जे . एस . 20-34 को मेढ़ नाली पद्धति से उगाने हेतु प्रचार - प्रसार आदि को किसानों के मध्य ले जाकर उत्पादन एवं आय में वृद्धि हेतु सम्मानित किया गया । डॉ . जी . एस . गाठिये द्वारा केन्द्र पर जीवंत प्रदर्शन इकाईयां जैसे गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन , फसल संग्रहालय , एकीकृत कृषि प्रणाली , जैविक खेती , प्राकृतिक खेती , कृषि अवशिष्ट प्रबंधन , बहुमंजिला खेती , उच्च तकनीकी उद्यानिकी कड़कनाथ मुर्गी पालन , बकरी पालन , पशुधन प्रबंधन , अजोला उत्पादन आदि स्थापित करने से जिले एवं जिले के बाहर के किसान लाभान्वित हुए हैं साथ ही जिले के 1,72,568 किसानों को समय - समय पर किसान मोबाइल संदेश एवं व्हॉटसएप्प समूह के माध्यम से 12645 कृषकों को कृषि एवं 


मौसम आधारित तकनीकी जानकारी दी जा रही है:

दलहन एवं तिलहन के क्षेत्र में आदिवासी कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने एवं पोषण की दृष्टि से उत्पादन बढ़ाने हेतु आदिवासी उपयोजन अंतर्गत सोयाबीन , मूंग , उड़द , मूंगफली एवं अरहर में नवीन तकनीकी के साथ - साथ मेढ़ नाली एवं क्यारी पद्धति का विस्तार करने हेतु अवार्ड दिया गया है । आदिवासी क्षेत्रों में गैर इमारती वन उत्पाद की गुणवत्ता सुधारने एवं उचित बाजार मूल्य मिले इस हेतु आर्या परियोजना अंतर्गत आधुनिक तकनीकी का तेजी से विस्तार एवं प्रचार - प्रसार किया गया । जिले के कृषि आदान विक्रेताओं के हित में तकनीकी मार्गदर्शन एवं कृषकों को उचित कृषि परामर्श मिले इस हेतु डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स चलाकर 200 से अधिक आदान विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया है जिससे वे किसानों को उचित सलाह दे रहे हैं । जिले के लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए आय एवं रोजगार का सृजन करने हेतु एकीकृत कृषि प्रणाली मॉडल केन्द्र पर एवं किसानों के प्रक्षेत्र पर प्रदर्शित कर उत्पादन एवं आय में बढ़ोत्तरी का उल्लेखनीय कार्य किया है

कृषि वैज्ञानिक जी.एस. गाठिये मूलतः धार जिले के ग्राम लुन्हैरा खुर्द ( साला पुनर्वास ) , तहसील धरमपुरी , जिला धार के मूल निवासी हैं तथा जिले के कृषकों के बीच लोकप्रिय होकर कृषक हितार्थ • अनुसंधान एवं तकनीकी को पहुंचाने का उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं । पुरस्कार सम्मान समारोह के दौरान श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , नागरिक उड्डयन मंत्री , भारत सरकार , प्रो . एस.के. राव , कुलपति , राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय , ग्वालियर , डॉ . शोभा सिकरवार , महापौर , ग्वालियर , श्री अश्विनी कुमार , संयुक्त सचिव , कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री , भारत सरकार , डॉ . आर . सी . अग्रवाल , उपनिदेशक ( शिक्षा ) , डॉ . एस . के . शर्मा , निदेशक अनुसंधान सेवाएं , डॉ . डी.एच. रानाडे , अधिष्ठाता कृषि संकाय एवं डॉ . वाय . पी . सिंह , निदेशक विस्तार सेवांए , श्री अनिल कुमार सक्सेना , कुलसचिव उपस्थित रहे । अवार्ड प्राप्त करने पर कृषि विज्ञान केन्द्र , धार के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ . के . पी . असाटी एवं स्टाफ के सभी साथियों एवं परिवार के सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी गई । डॉ . जी.एस. गाठिये ने अपनी इस उपलब्धि पर समस्त गुरूजनों , साथियों , परिवार के सदस्यों एवं कृषकों का आभार व्यक्त किया । 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र