मकान खुदाई के दौरान मिला गड़ाधन,मजदूरों में आपस मे की हिस्सेदारी, पुलिस कर रही पूछताछ,मकान मालिक को नही पता

आशीष यादव, धार 


शहर के पौ चौपाटी क्षेत्र के गुरुनानक मार्ग पर एक मकान खुदाई में मजदूरों के हाथ सोना लगा है। मजदूरों ने उक्त सोना आपस में बांट भी लिया था। गांव में आपस में कहासुनी होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। जिसके बाद हिम्मतगढ़ क्षेत्र से कुछ मजदूरों को उठाया गया है। पुलिस को सोना मिलने के साक्ष्य भी मजदूरों के पास से मिली गिन्नियों से हो गए है। वास्तविक सोने की स्थिति पता लगाने के लिए पूछताछ हो रही है। सोने को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। बाजार में दो-तीन किलो सोना मिलने की चर्चा है। जिसमें गिन्नियों सहित जेवरात भी है। पुलिस मजदूरों से पूछताछ करके वास्तविक स्थिति पता लगाने में जुटी है। कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने सोना मिलने के घटनाक्रम की पुष्टि की है, लेकिन कितना सोना है इसको लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं है। पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। 



मोटर साइकिल लाया और शराब पिलाने लगा था 

सूत्रों की माने तो पौ चौपाटी क्षेत्र से जिस मकान में मजदूरों के हाथ सोना लगा है। वहां पर पिछले एक-डेढ़ महीने से खुदाई चल रही है। मजदूरों को सोना कब मिला इस बात की जानकारी लगाई जा रही है। दरअसल सोना मिलने के बाद सभी ने आपस में बांट लिया था। जिसके बाद एक बरमा नाम का युवक मोटर साइकिल भी ले आया था। वह लोगों को सिगरेट और शराब पर पैसे भी खर्च कर रहा था। इस दौरान गिन्नियां मिलने की बात उसने अपने क्षेत्र में कही। कहा-सुनी के दौरान विवाद हुआ और मामला थाने तक पहुंचा। 

मकान मालिक को खबर ही नहीं 

शुक्रवार को प्रतिनिधि उस मकान पर पहुंचे थे जहां से सोना मिला था। यहां पर पुलिस ने आकर काम रूकवा दिया है। मकान के मालिक शिवनारायण राठौर (शिवा काका) को पता ही नहीं कि उनके मकान से सोना भी निकला है। उन्हें जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने कहा कि मकान दो-तीन पीढ़ी पुराना है। बाप-दादा के जमाने में किसी ने दीवार में सुरक्षा की दृष्टि से इसे छुपाया होगा। मकान के बैस की खुदाई नहीं हुई है। यदि सोना मिलता है तो हम उस पर अपने हक का दावा ठोकेंगे, क्योंकि जमीन से नहीं दीवारों से निकला है। उन्हें सोना मिलने की बात पुलिस के पहुंचने के बाद पता चली है। उन्होंने कहा कि लिए रोज ट्रैक्टर आते थे और अलग-अलग मजदूर आते थे। हम अपनी किराने की दुकान पर बैठे रहते थे। कभी ऐसा लगा ही नहीं कि ऐसा कुछ हुआ है। 

प्रशासन को भेजी खबर

कोतवाली पुलिस की टीम लगातार सोने की बरामदगी के लिए काम कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने कहा कि जो भी बरामद होगा वह सरकार की संपत्ति है। हमने प्रशासनिक अधिकारियों और हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भी दे दी है। हमारा पूरा फोकस वास्तविक सोने की स्थिति पता लगाने का है। प्रारंभिक तौर पर जो गिन्नियां मिली है वे अति प्रचीन यानि पुरामहत्व की दिखाई दे रही है। पूरे मामले को पता करने में दो-तीन दिन लगेंगे। इसके बाद सभी जानकारियां मीडिया से साझा की जाएगी। फिलहाल जांच की गोपनीयता के चलते ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता है। 



टिप्पणियाँ