धार ज़िले में गठित होंगी नवीन सोसायटी-कलेक्टर डॉं. जैन

आशीष यादव, धार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग द्वारा सहकारिता में नवाचार करने और नवीन क्षेत्रों में सोसाटियों के गठन करने के लिये शासन द्वारा निर्मित कमेटी की बैठक कलेक्टर डॉ. पंकज जैन की अध्यक्षता में मंगलवार सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉं. जैन ने निर्देश दिए कि नवीन संस्थाओं के गठन के साथ-साथ पूर्व में गठित उन सहकारी संस्थओं को भी प्रोत्साहित करना होगा जो अकार्यशील अथवा परिसमापन की स्थिति में है। साथ ही नरवाई की क्रिया को नियंत्रित करने और गेहूँ के भूसे के महत्व बताते हुए एक ऐसी सहकारी संस्था का गठन करें जो भूसे का विक्रय कर संस्था को आर्थिक स्थिति से मजबूत बनाये। उन्होंने निर्देश दिए कि कृषकों को नरवाई के जलाने संबंधी रोक लगाने के लिये प्रेरित करें। जिससे नवीन संस्था के गठन के साथ-साथ नरवाई जलाने की प्रक्रिया पर नियंत्रण लग सके।

बैठक में कोर ग्रुप के सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के. एल. मीणा द्वारा कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया कि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में संस्थाऐं गठित की जा सकती है। कृषि खाद्य एवं प्रसंस्करण, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, पर्यटन, स्वास्थ्य, उद्योग, सुरक्षा व परिवहन क्षेत्र में नवीन सहकारी संस्थाओं के निर्माण के संबंध में संबंधित जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विभाग से संबंधित क्षेत्र का चिन्हांकन कर जिले के सहकारिता विभाग से संपर्क किया जाकर नवीन संस्थाओं के गठन की कार्यवाही एक माह में पूरी करें। कोर कमेटी के सचिव उपायुक्त सहकारिता ने बताया गया कि कोर कमेटी की बैठक प्रतिमाह आयोजित होनी है। जिसमें प्रगति की समीक्षा की जावेगी। साथ ही प्रतिमाह जिला सहकारी संघ धार के माध्यम से विकासखंड स्तर पर सतत कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जावेगा। कार्यशालाओं में कृषि सहकारिता पशुपालन मछली पालन उद्योग उद्यानिकी इन सभी विभागों के विकासखंड स्तरीय अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे तथा कार्यशाला में कृषकों को विभागीय जानकारी प्रदाय कर नवीन संस्थाओं के गठन हेतु प्रेरित करेंगे। इनकी समीक्षा जिला स्तरीय कोर कमेटी में प्रतिमाह की जावेगी।



बैठक में उप संचालक कृषि श्री जी. एस.मोहनिया, उप संचालक उद्यानिकी श्री निरज सांवलिया सहित अन्य अधिकारी व जिला सहकारी संघ के प्रशासक, प्रबंधक और कृषि विशेषज्ञ सदस्य उपस्थित थे। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र