बारिश ने किया धारनाथ बाबा का अभिषेक उसके साथ ही निकले प्रजा का हाल जानने, प्रजा के हाल जाने निकले बाबा धारनाथ धूमधाम से निकली सवारी, शहरभर में हुआ सवारी का फूलों से स्वागत

आशीष यादव, धार 

इस दिन का इंतजार धार जिला ही नही बल के आसपास के जिलों की जनता को भी रहता है क्योंकि इस दिन प्रजा का हाल जानने निकलते हैं बाबा धारनाथ बाबा वही कोरोनो काल के दो साल बाद सोमवार को धूमधाम से प्रजा के हाल जाने निकले बाबा धारनाथ वही शहर भर में जनप्रतिनिधि सड़कों पर झाडू लगाते नजर आए। इधर पुलिस ने भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया और बाबा धारनाथ की पालकी नगर भ्रमण के लिए निकल पड़ी। हर साल की तरह इस वर्ष भी शहर के राजा कहे जाने वाले धारेश्वर भगवान की पालकी यात्रा सोमवार को धूमधाम से निकाली गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा पुलिस व प्रशासन का बड़ा अमला तैनात रहा। वही पालकी के साथ चल रहे समाहरो में कर्पूर गोरम करणौ अवतरण, तेरे जैसा यार से मिला दे भोले,,भोला नहीं माने तो नहीं माने...,भोला भांग तुम्हारी..., बम लहरी बाबा बम लहरी..., भोले हो भोले... की धुन जब डीजे और बैंड पर बजी तो भक्तगण भगवान धारनाथ के रंग में झूमते चले गए। यह दृष्य था धारनाथ बाबा के शाही छबीने(पालकी यात्रा) का। छबीने में भक्तों की भारी भीड़ रही। मंदिर परिसर में सुबह ब्राह्मणों ने अतिरूद्राभिषेक किया। सोमवार को प्रजा का हाल जानने के लिए धारनाथ बाबा नगर भ्रमण पर निकले। धारनाथ बाबा को शाही पालकी मेें विराजित किया गया। इस दौरान बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। भगवान धारनाथ की पूजा की विधायक नीना विक्रम वर्मा, पंकज जैन एसपी आदित्यप्रताप सिंह ने की। इसके बाद धारनाथ बाबा की आरती की गई। पालकी निकले से पहले मंदिर परिसर में पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। हर साल की तरह इस साल भी बाबा की पालकी मांझी समाज के युवकों ने उठाई। छबीना के आगे भक्तगण मार्ग की सफाई करते हुए नजर आए, जिनमें जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल रहे। बाबा की पालकी जैसे ही धारेश्वर मार्ग पर आई तो उनकी पूजा-अर्चना का दौर शुरु हो गया हर वर्ष श्रावण माह की समाप्ति के दूसरे सोमवार पर निकलने वाला भव्य छबीना इस बार भी धूमधाम से निकला। धर्म स्थान रक्षक मंडल के तत्वावधान में पिछले कई दशकों से सवारी निकलते आ रही है। राजवंश काल से भगवान शाही पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं और प्रजा का हाल जानते हैं। पूजा-अर्चना के बाद यहां से मांझी समाज के युवाओं व धारनाथ बाबा के भक्तों ने बोल बम की जयघोष के साथ यात्रा की शुरुआत की। इस आयोजन को लेकर पुलिस व प्रशासन दोनों ही विशेष रूप से अपनी जिम्मेदारी संभाले हुए थे।



भजनों की धुन ने किया मुग्ध

छबीने के साथ डीजे वाहन और चलते ट्राली में भजन गायक भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दे रहे थे। इसमें जय धारनाथ स्पोट्र्स क्लब की झांकी भी शामिल रही। झांकी में भगवान भोले नाथ पर आधारित झाकिया थीं युवा मंडल की झांकी भगवान शिव पर आधारित रही। छबीना जैसे ही हटवाड़ा पहुंचा, यहां से अन्य संगठनों की झांकियां भी शामिल हुई। इसके साथ ही जगह-जगह मंचों से लोगों ने बाबा की पालकी का जोरदार स्वागत किया। हर शिवभक्त ने मंचों से खिचड़ी और शरबत का वितरण किया।


8 डीएसपी 15 थाना प्रभारी

बाबा धारनाथ की सवारी के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए। हाइराइज बिल्डिंग्स पर तैनाती के साथ शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पहरेदारी रही।आरआई के अनुसार 8 डीएसपी, 15 थाना प्रभारी सहित लगभग 700 का बल शहर में तैनात किया गया, जो छबीना और जन्माष्टमी के मद्देनजर तैनात किया गया है। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी आदित्यप्रताप सिंह व एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में आरआई अरविंद दांगी ने कार्य विभाजन कर पुलिस दल को शहर के अलग-अलग क्षेत्र के लिए रवाना किया।


सुबह से शाम तक के कार्यक्रम

सोमवार की सुबह 5 बजे भगवान भोलेनाथ का पंचामृत पूजन किया जाएगा। 9 बजे महाआरती होगी और भोग लगाया जाएगा। इसके बाद लघु रुद्राभिषेक होगा। फिर बाबा धारनाथ के मुखौटे की तैयारियां चलेगी। 2 बजे भगवान धारनाथ के मुखौटे को पालकी में विराजित किया जाएगा। 3 बजे मंदिर परिसर में पूजन स्थल पर पालकी को रख दिया जाएगा। इसके बाद 4 पूजन षोडशोपचार पूजन हुआ। निलशुठ का पाठ होगाकिया गया और महाआरती हुई इसके बाद परंपरा अनुसार मांझी समाज के युवाओं द्वारा पालकी को अपने कंधों पर उठाया गया और। इस दौरान सशस्त्र पुलिस बल द्वारा गार्ड आफ देकर बाबा धारनाथ प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण के लिए निकले नगर भ्रमण के पश्चात धारेश्वर मंदिर में छबीने का देर शाम को समापन हुआ।


इस रूट से निकलेगी पालकी

स्टेट वक्त से भगवान धारनाथ की शाही सवारी निकालने की परंपरा है। धारेश्वर मंदिर से इसकी शुरूआत हुई , जो छत्री, हटवाड़ा, पीपली बाजार, आनंद चौपाटी, धानमंडी, कश्यप भवन, मोहन टॉकिज, मोहन टॉकीज, उटावद दरवाजा, धानमंडी, पट्टा चौपाटी, नालछा दरवाजा, पौ चौपाटी, राजवाड़ा, आनंद चौपाटी, शनिगली होते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगी। 


नपा ने की व्यवस्था

इधर आयोजन से पहले पालकी रूट की सारी व्यवस्था नगर पालिका को करने के लिए कहा है। साफ-सफाई से लेकर लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी वहीं हालांकि नगर पालिका ने इसके लिए नगर पालिक ने एक दिन पुर्व ही काम पूरा कर दिया था । शहर के प्रमुख मार्गों पर लाइटिंग के लिए लैंप लगाए जो शहर भर में रोशनी कर दी जिसे किसको परेशान नही होना पड़ा । साथ ही सफाई अभियान चला कर गली गली साफ करवा दी थी वही शहर से पशुओ को भी पकडकर शहर कर बाहर गौशाला पहुँचा दिए थे।


अखाड़े से लेकर झांकियां होंगी शामिल हुई

अखाड़े से लेकर झांकियां भी चल समारोह का हिस्सा रही नगर के प्रमुख मार्गों से यह चल समारोह निकला। धारेश्वर मंदिर से इसकी शुरुआत हुईऔर छत्री चौराहे से लेकर हटवाड़ा से नगर भ्रमण के लिए भगवान निकलें और अपनी प्रजा का हाल जानेंगे। इस आयोजन के लिए जगह-जगह स्वागत मंच और अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। नगर भ्रमण के दौरान नगर के मुख्य क्षेत्र में आवाजाही बंद रहेगी।

वही पालकी के पीछे सभी अखाड़े व झांकी चले वही शिव महिमा आधारित बनी झांकी इस मौके पर शिव महिमा पर आधारित झांकी भी छबीने में शामिल हुई। अधिकांश झांकियों के विषय शिव महिमा पर आधारित थे। इसमें बड़े आकार की शिव प्रतिमा भी बनाई गई थी। डीजे पर भगवान भोलेनाथ की भक्ति के गीतों के साथ बोल बम की गूंज के साथ भक्त थिरक रहे थे बताता दे कि हर साल की तरह इस साल भी पिलेश्वर महादेव समिति मोहन टॉकीज अपने नए कलेवर में जनता में आकर्षण का केंद्र रहा वही केदारनाथ व अन्य झाकियां भी आकर्षण का केंद्र रही इस तरह देर रात तक आयोजनों का सिलसिला चलता रहा। इसमें झिलमिल करती हुई अपने अपने स्थानों पर पहुँची वही पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात था।


यह थे मौजूद

जिला पचायत अध्यक्ष सरदार मेडा, विधायक नीना वर्मा,कलेक्टर पंकज जैन ,एसपी आदित्यप्रताप सिंह, एडीशनल एसपी एसडीएम दीपाश्री,नेहा शिवहरे,अशोक जैन ,विश्वास पांडे, अशोक शास्त्री, सिन्नी रिग ,मनोज ठाकुर,कुलदीप बुंदेला, मनोज गौतम, अजय ठाकुर, नवनीत जैन ,अजीत जैन कपिल यादव शिव पटेल, नरेंद्र बुंदेला गुप्ता,देवेंद्र धुर्वे, नोगाव टीआई आनंद तिवारी, समीर पाटीदार, कमल पंवार, डीएसपी नीलेश्वर डावर, पीडब्ल्यूडी ईई जयदेव गौतम ,भास्कर मालवीय, सीएमओ निशिकांत शुक्ला आदि अधिकारी व्यवस्था सम्भाल रहे थे।



पुलिस व्यस्था

24 से अधिक झांकी व चल समारोह निकलेंगे।

700 पुलिस जवानों की होगी निगरानी।

1 घुड़ सवार टुकड़ी की तैनाती।

4 मोबाइल टीम होगी तैनात।

8 बाइक टीम भी करेगी भ्रमण।

75 जवान क्यूआरएस कंपनी के पहुंचे।


खास झलकियां

पालकी के मुख्य मार्ग पर आने के पूर्व ही पुलिस प्रशासन ने झाबुआ, अलीराजपुर की बसों सहित ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया था। इससे वाहन चालकों को परेशानी नहीं हुई।


छबीने में शामिल भक्तों के लिए मंच से शरबत, केला, खिचड़ी का वितरिण किया गया।


सकरे मार्ग पर वाहनों के बीच में पार्क होने के कारण बड़ी परेशानी हुई।


छबीना मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। इसके साथ संवेदनशील इलाकों में पुलिसबल की तैनाती देखने को मिली।


सुरक्षा के लिए हाइराइज बिल्डिंगों पर भी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस प्रशासन ने पूरी पालकी यात्रा की वीडियोग्राफी भी कराई।


पालकी यात्रा के आगे घुड़सवार पुलिसकर्मी चल रहे थे।


दोपहर करीब ४ बजकर २० मिनट पर बाबा धारनाथ की सवारी मंदिर परिसर से निकली।


सांसद, विधायक और कही जनप्रतिनिधियों ने भी छबीने के आगे झाडू लगाई।


सुबह से ही भगवान धारनाथ बाबा का इंद्रदेव ने हल्की फुहारों से अभिषेक किया। लोगों ने बाबा धारनाथ की जगह-जगह पूजा अर्चना भी की।


पालकी यात्रा में आगे एसडीएम, सीएसपी, डिप्टी कलेक्टर, सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार पटवारी व्यवस्था देख रहे थे।


छबीने में अलग-अलग संस्थाओं के युवा हाथ में झांज-मजीरे और डमरू बजाते हुए चल रहे थे। 




टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र