आशीष यादव, धार
जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को गरिमामय तथा हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह किला मैदान पर होगा। यह समारोह प्रातः 9 बजे आरंभ होगा। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोह कर संयुक्त परेड की सलामी ली जावेगी। यह जानकारी कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की बैठक में दी । उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे से 8 बजे तक अपने-अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं। कलेक्टोरेट भवन पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जावेंगा।
डॉ जैन ने जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह की व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा की। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था के साथ ही समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए दलों का चयन करने के लिए सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य एवं शिक्षा विभाग के डीईओ को निर्देष दिए। कलेक्टर ने विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे अपने विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम आठ अगस्त तक प्रस्तुत करे, ताकि स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह में उन्हें सम्मानित किया सके। इस समारोह की संयुक्त परेड में जिला पुलिस बल, होमगार्ड, विषेष सषस्त्र बल और कोतवारों के दल के साथ अन्य दल भाग लेग़ें।
कलेक्टर डॉ जैन ने मुख्य समारोह स्थल पर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, विद्युत की पुख्ता व्यवस्था किए जाने के निर्देष दिए। साथ ही गणमान्य नागरिको, अधिकारियों- कर्मचारियों, पत्रकारों की बैठक व्यवस्था के संबध में भी अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने वर्षा ऋतु को देखते हुए वाटरप्रुफ टेंट लगाने के निर्देष दिये।
कलेक्टर डॉ जैन ने अधिकारियों को निर्देष दिये है कि वे सौपे गये दायित्व का समय पर निवर्हन करे। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिये है कि वे शासन निर्देषानुसार तहसील जनपद तथा ग्राम पंचायतो में घ्वजारोहण किया जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, अपर कलेक्टर श्रृंगार श्रीवास्तव, दीपाश्री गुप्ता सहित जिला अधिकारी मौजद रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें