सही एटिट्यूड सही एटिट्यूड और मेंटलिटी के साथ उद्यम के लिए आगे आएँ युवा, अधिकारी प्रो ऐक्टिव होकर पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाएँ

आशीष यादव, धार 

युवाजन सही एटिट्यूड और मेंटैलिटी के साथ उद्यम के लिए प्रयास करें,सफ़लता मिलना सुनिश्चित होगी। इसके अलावा अधिकारी गण भी प्रो ऐक्टिव होकर पात्र युवाओं को योजनाओं का लाभ दिलाएँ।प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश सामवर्धन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगाँव शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को एक ही मंच पर लाभ वितरण के ज़िला स्तरीय रोज़गार दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम धार के पीजी कालेज आडीटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ज़िला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेढ़ा, जिला अध्यक्ष राजीव यादव, सीईओ केएल मीणा मंचासीन थे। मंत्री दत्तीगाँव ने युवाओं से आग्रह किया कि सोशल मीडिया में व्यतीत किए जा रहे समय में से थोड़ा स्क्रीन टाइम शासन की योजनाओं को सर्च करने में भी दें ताकि सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने की प्रक्रिया से भलीभाँति अवगत हो सकें। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान का सपना है कि हमारा युवा काम माँगने वाला नही काम देने वाला हो।ज़मीन से जुड़े होने की वजह से सीएम ने समाज के सबसे कमजोर वर्ग का दुःख दर्द समझा है।युवाओं के रोज़गार के लिए ऋण प्राप्ति में कहीं उनका अनुभवी ना होना आड़े ना आए इसीलिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना बनाई गई है,जिसकी बैंक गारंटी सरकार देती है।और तो और पहले इस योजना का लाभ पाने के लिए जो बारहवीं पास होने की बाध्यता थी उसे कम कर आठवीं कक्षा तक कर दिया गया है। मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत युवाओं को भी कार्यक्रम में बुलाएँ।इसके साथ ही ऐसे आयोजनों में 

यहाँ पूछताछ और समाधान डेस्क भी लगाएँ ताकि युवाओं की शंका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि मार्च एंड में लक्ष्य पूर्ति की भागमभाग ना रहे , साल भर आयोजन का ये उद्देश्य है इसीलिए पिछले बरस स्वामी विवेकानंद की जयंती से ये सिलसिला आरम्भ हुआ है जो लगातार जारी है। कार्यक्रम में ज़िला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेढ़ा, सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष राजीव यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। रोजगार दिवस के इस कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के 100 हितग्राहियों को सांकेतिक वितरण किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पी.एम. स्वनिधि, सी.एम. स्ट्रीट वेण्डर योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत धार जिले में 5742 हितग्राहियों को बैंक के माध्यम से राशि रू. 143.16 करोड़ रु. का ऋण उपलब्ध कराया गया । जिसमें 6718 व्यक्तियों का रोजगार सृजन हुआ। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पी.एम. स्वनिधि, सी.एम. स्ट्रीट वेण्डर योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत 25-25 हितग्राहियों के चेक वितरण किया गया। अथितियो और उपस्थित युवाओं ने इंदौर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उदबोधन लाईव देखा। मेंटलिटी के साथ उद्यम के लिए आगे आएँ युवा।



टिप्पणियाँ