लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग धार एवं सरदारपुर के ठेकेदारों की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

आशीष यादव, धार 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केएल मीणा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग धार एवं सरदारपुर की ठेकेदारों की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई । उन्होंने बैठक में 90% से अधिक कार्य पूर्ण हो चुकी योजनाओं को 10 दिवस में पूर्ण करने एवं 75% से अधिक कार्य पूर्ण हो चुकी योजनाओं को माह के अंत तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिन ठेकेदारों द्वारा पाइप क्रय करने की प्रक्रिया संपादित नहीं की गई है वे शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण कर पाइप क्रय करने की कार्यवाही करें । उन्होंने विगत 2 माह पूर्व अनुबंध संपादित करने वाले ठेकेदार जिन्होंने अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है एवं समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हुए हैं ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध ब्लैक लिस्ट करने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिए गए ।


हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण हो चुकी उच्च स्तरीय टंकीयो के ऊपर बड़े राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश संबंधितो को दिए गए एवं अंकुर अभियान अंतर्गत वायुदूत ऐप डाउनलोड कर टंकी परिसर में अथवा उसके आसपास के क्षेत्र में न्यूनतम 10 पौधे संभाग स्तरीय कार्यक्रम के दौरान 8 अगस्त को लगाने एवं इस कार्य में अन्य लोगों को प्रेरित करने के संबंध में भी अवगत कराया गया । बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी धार सरदारपुर के के. पी वर्मा, आर.एस.चौहान के साथ सभी सहायक यंत्री एवं ठेकेदार उपस्थित थे। 



टिप्पणियाँ