आशीष यादव, धार
रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर व्यवसायियों ने दुकानों के सामने रास्तों पर सामान रखकर इसकी बिक्री शुरू कर दी है। बाजारों में खरीदारों से सड़के जाम हो रही है। सड़कों के दोनों छोर पर खड़े वाहनों से आवागमन बाधित हो रहा है। यातायात विभाग की अनदेखी के चलते वाहन चालक तथा राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।पार्किंग के अभाव में अक्सर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। हाथ ठेला चालक जहां जगह मिली, वहां ठेलागाड़ियां खड़ी कर देते हैं। इसके अलावा दुकानों पर आने वाले ग्राहक दुकानों के सामने दुपहिया वाहन खड़े कर देते हैं। ऐसे में पैदल निकलना भी टेड़ी खीर होता है। अतिक्रमण के कारण मुख्य मार्ग आनंद चौपाटी से ले कर महात्मा गांधी मार्ग तक सड़के सकरी हो गई है। पार्किंग का भी अभाव है रक्षाबंधन से ले कर दीपावली तक बाजार में इस प्रकार की स्थिति बनी रहती है बावजूद इसके यातायात को सुचारू रखने व अतिक्रमण के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
इन मार्गो पर लगता है जाम
नगर में मुख्य रूप से धानमंडी चौराहे से आनंद चौपाटी,जवाहर मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग पर आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है।इन मार्गो पर स्कूल बसे,चार पहिया वाहन की आवाजाही बनी रहती है जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है। वही नगर के बनियावाड़ी, बोहरा बाजार में भी सड़के सिकुड़ गई है इन रास्तों आर आम दिनों में भी जमा लगता रहता है।
त्योहारों पर सख्ती जरूरी
आगामी दिनों में गणेशोत्सव, नवरात्रि जैसे बड़े तीज त्यौहार आ रहे है अतिक्रमण व यातायात की व्यवस्था के अभाव में इन त्योहारों पर भी इसी प्रकार की स्थिति निर्मित न हो उसके लिए प्रशासन को योजना बना कर पुख्ता इंतजाम करना जरूरी है।
पार्किंग स्थल बना कारों का अड्डा
शहर के हृदय राजवाड़ा पर कुछ दिन पूर्व अतिक्रमण हटा कर पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया जिससे बाजार में आने वालों लोगों को पार्किंग सुविधा मिले इस स्थान पर रहवासी क्षेत्र के धन्ना सेठों ने कब्जा कर अपनी आलीशान कारे खड़ी कर रखी है जिससे आगंतुकों को अपने वाहन पार्किंग करने की समस्या से जूझना पड़ता है । प्रशासन का इस और अभी तक कोई ध्यान नही है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें