त्यौहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मावा एवं मिठाईयों के लिए नमूने

आशीष यादव, धार 

त्यौहार को देखते हुई खाद्य ने कलेक्टर डॉ पंकज जैन के निर्देशन में रक्षाबंधन एवं आने वाले अन्य त्यौहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन के द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सचिन लोगरिया ने बताया कि सोमवार को लेबड स्थित मस्ताना टी स्टॉल टी गोविन्द पिता कालूराम शर्मा से मावा का नमूना, जोधपुर नमकीन एवं स्वीट्स के हकाराम पिता सावताराम देवासी से पेडा का नमूना, तथा सांवरिया टी स्टॉल के गौतम शर्मा पिता लक्ष्मण शर्मा से मावा बर्फी का नमूना जांच हेतु लिया गया। धार स्थित बम बम सेव भण्डार के निरंजन उपाध्याय पिता प्रहलाद उपाध्याय से लॉंग सेव का नमूना, भक्ताम्बर मार्ग स्थित दीपश्री स्वीट्स हर्षद जोशी पिता मोतीलाल जोशी से रतलामी सेव का नमूना जांच हेतु लिया गया है। बदनावर स्थित बालाजी स्वीट्स के पंकज जाट पिता भरतलाल जाट से मिल्क केक का नमूना, महु-नीमच रोड, बदनावर स्थित महादेव रेस्टोरेंट के हरिश राठौर पिता रमेश राठौर से बर्फी तथा लौग सेव का नमूना, बस स्टैण्ड बदनावर स्थित बालाजी बेकरी के नवलकिशोर पिता भैरूलाल से कैलोरी बटर टोस्ट का नमूना, बस स्टैण्ड बदनावर स्थित केशब स्वीट्स के जितेन्द्र पिता केशव श्रीवास्तव से लॉंग सेव का नमूना जांच हेतु लिया गया लिये गये। सभी 10 नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल जांच हेतु भेजे गये है। जहां से रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् आगामी कार्यवाही की जायेगी।


लोगरिया ने बताया कि पूर्व में लिये गये नमूनों में से बजरंग नमकीन भण्डार से लिया गया राठी गोल्ड नमकीन सेंव का नमूना मिथ्याछाप घोषित किया गया है। इसी प्रकार राकेश राठौर पिता आत्माराम राठौर राकेश किराना, हटवाडा, डाबरी से लिया गया एस.आर.एम.आई. मदर्स चॉईस देसी घी का नमूना अमानक स्तर का घोषित किया गया है तथा श्रवण सिंह परिहार पिता देवीसिंह परिहार प्रोप्रायटर मेसर्स होटल नन्दन, कलसाडा फाटा, लेबड, धार रोड से लिया गया दही का नमूना अमानक स्तर का घोषित किया गया। अमानक एवं मिध्याछाप व्यापारियों को नोटिस जारी कर पुनः जांच का अवसर प्रदान किया जायेगा। जिसके पश्चात् खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 26, 27, 51, एवं 52 के तहत कार्यवाही की जायेगी जिसमें अधिकतम 50 हजार रूपये जुर्माने तक का प्रावधान है।



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र