आज समर्थ पार्क में एक चोट ग्रस्त गाय दिखी जिसको किसी ने नुकीली या धारदार वस्तु से चोटिल किया गया होगा। इस बारे में हमने वेटरनरी कॉलेज महू के डॉ. आर के बघेरवाल ( प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष औषधि विभाग पशुपालन महाविद्यालय महू) से निवेदन किया। उन्होंने तुरंत अपने दो विशेषज्ञ -इंटर्न की टीम (विनायक राठौर एवं विजय सिंह चौहान) भेजकर गाय माता का सफल उपचार किया। पं. अनिल नागर एवं विकास नाहर द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।
विशेषज्ञों के अनुसार चोट इतनी गहरी थी कि अगर समय पर गाय माता को उपचार नहीं मिलता तो उसे पैरालिसिस का अटैक भी आ सकता थ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें