नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 5 वर्ष कारावास 2500 रूपये जुर्माने की सजा

आशीष यादव, धार 

माननीय न्‍यायालय विशेष न्‍यायाधीश पंकजसिंह माहेश्‍वरी द्वारा दिनांक 08 सितंबर 2022 को निर्णय पारित करते हुए आरोपी विकास पिता भलाजी आयु 40 वर्ष निवासी जेठवाई तहसील बडवाह जिला खरगोन हा. मु. मरीमाता टेकरी, अकोलिया पीथमपुर जिला धार (म.प्र.) को धारा 363 भा.द.सं. 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 हजार रूपये अर्थदण्‍ड , धारा 9 (एम)/10 पाक्‍सो एक्‍ट 2012 में 5 वर्ष का सश्रम कारावास व 1500/- रूपये अर्थदण्‍ड से द‍ंडित किया गया एवं अर्थदण्‍ड की राशि अदा न करने पर 1 वर्ष की सजा अतिरिक्‍त सश्रम कारावास से दंडित किया 


मीडिया प्रभारी श्रीमति अर्चना डांगी द्वारा बताया गया 

घटना दिनांक दिसम्बर 2021 को रात 9:30 बजे वह और उसके पति घर पर खाना खा रहे थे । उसकी लड़की पीडिता उससे बोली कि उसे लेट्रींग आ रही है । उसकी लड़की हमेशा घर के बाहर नाली में लैट्रिंग करने जाती है । वह उसको बाहर लेट्रींग के लिए बैठाकर अंदर आई और 5 मिनिट बाद उसने पीडिता को आवाज लगाई तो उसने जवाब नही दिया । वह पीडिता को देखने बाहर आई तो पीडिता वहाँ नही थी । वह थोडा आगे गई जहाँ एक मकान बन रहा है वहा रोशनी के लिए एक बल्‍ब जल रहा था । उसने देखा कि मकान के कोने पर उसकी लड़की व उसके पड़ोस मे रहने वाला विकास खड़ा था । उसकी लड़की का पजामा आधा उतरा हुआ था और विकास की पेंट खुली हुई थी । विकास उसकी लडकी के पीछे कुल्‍हो पर बुरी नियत से हाथ फेर रहा था । जैसे ही आरोपी विकास ने उसकी माता को देखा तो वह उसकी लडकी को छोड कर भाग गया । अगर वह वहां समय पर नही पहुचती तो विकास उसकी लडकी के साथ बलात्‍कार कर देता । फिर वह पीडिता को घर लेकर आई और उससे पुछा तो उसने बताया कि जब वह बाहर शोच करने बेठी थी तब वह अंकल आये और उसे बिस्‍कुट देने का बोलकर अपने साथ मकान के कोने तक लेकर गये और मुझे छुने लगे । उक्‍त घटना की रिपोर्ट थाना पीथमपुर से.1 में दर्ज करवाई । संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्‍यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्‍तुत किया माननीय विशेष न्‍यायालय ने विचारण के दौरान अभियोजन साक्ष्‍य से सहमत होकर अपराध प्रमाणित मानते हुए आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा एवं 2500 रूपये के अर्थदण्‍ड से दंडित किया । प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्रीमति आरती अग्रवाल द्वारा की गई । 



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र