राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप भोपाल में रिदमिक पावर योगा सेंटर इंदौर के खिलाड़ियों ने जीते 8 स्वर्ण पदक। -

 

इंदौर। मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में भोपाल में गत दिनांक 24 से 25 सितंबर 2022 तक टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मप्र शासन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विस्वास सारंग जी ने किया था, वही समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने की, विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ पुष्पांजलि शर्मा, अरुण जी आईएएस, प्रदेश सचिव दिनेश सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्रीमती आरती पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ अजय वक्तारिया, संयुक्त सचिव सचिन तिवारी, बरुन कुशवाह, हेमंत महोरे एवं भोपाल जिला सचिव टी एस बावल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के प्रथम दिन सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की ट्रेडिशनल योगासन प्रतियोगिता एवं दूसरे दिन आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर और रिदमिक पेयर की प्रतियोगिताये आयोजित की गई। इन दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा में लगभग 400 बच्चो ने अपना प्रदर्शन किया। उक्त प्रतियोगिता मे इन्दौर के रिदमिक पावर योगा सेन्टर के नितिन नागर ने ट्रेडिशनल और आर्टिस्टिक मे स्वर्ण पदक , सपना पाल ने ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल , आर्टिस्टिक पेयर एव् रिदमिक इन सभी मे स्वर्ण पदक जीते, इसके अतिरिक्त राज राजोले ने भी ट्रेडिशनल और आर्टिस्टिक मे स्वर्ण पदक प्राप्त किये। सपना पाल को मथ्यप्रदेश का वेस्ट आफ द वेस्ट खिलाड़ी का खिताब दिया गया । सेन्टर के डायरेक्टर डॉ बरूण कुशवाह एवं सभी टीचर्स ने विजेताओं को बथाई दी। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र