लंपी वायरस : धार में घूम रहे एक आवारा पशु को किया गया आइसोलेट…जांच के लिए भिजवाया सैंपल

 आशीष यादव, धार 

धार नगर पालिका ने पकड़े थे आवारा पशु, लक्षण मिलने पर दी गई सूचना

धार. देश के कई राज्यों में पशुओं में फेला चुका संक्रमण के मामले में धार में सतर्कता बरती जा रही है। हालांकि निमाड़ के बाद धार शहर में एक गौवंश में लंपी वायरस के हल्के लक्षण देखने को मिले है। बुधवार देर शाम नगर पालिका धार की टीम ने इसकी सूचना पशुपालन विभाग धार को दी थी। इसके बाद गौवंश को आइसोलेशन में रखकर इलाज दिया जा रहा है। साथ ही गौवंश के सैंपल भी जांच के लिए भिजवाए गए है। ध्यान रहे इसके पूर्व भी एक सैंपल जांच के लिए भेजा चुका है। लेकिन उसमें भी लंपी वायरस की पुष्टि नहीं हुई थी। गाय के शरीर पर लक्षण दिखने लगे थे। ऐसे में इलाज देने पर वक्त पर गाय की हालत में सुधार हो गया था। धार में जो गौवंश मिला है, उसकी हालत स्थिर है। इस कारण उसे आइसोलेशन में रखकर निगरानी की जा रही है। पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. जीडी वर्मा ने बताया नगरीय निकाय धार में एक गौवंश को आइसोलेट किया है। उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब तक जिले में लंपी वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि यह गौवंश धार का नहीं है। टैग की जांच करने पर यह टैग धार का नहीं मिला है।


इस तरह समझे लंपी वायरस है क्या

भारत में सबसे पहले यह बीमारी साल 2019 में पश्चिम बंगाल में देखी गई थी। इस वायरस का अभी तक कोई टीका नहीं है, इसलिए लक्षणों के आधार पर दवा दी जाती है। लंपी त्वचा संबंधी बीमारी के संक्रमण में आने के बाद पशु दूध देना कम कर देते हैं। ऐसे में बहुत से परिवार जिनकी जीविका दूध उत्पादन से चल रही थी। उनके सामने परेशानी खड़ी कर दी है। बीमारी के जानकार बताते हैं कि जानवरों की इस बीमारी से पशुपालकों में खौफ बना हुआ है।


इस तरह फैलता है जानवरों में

जानवरों में लंपी एलएसडी कैप्रीपॉक्स से फैलती है। अगर एक पशु में संक्रमण हुआ तो दूसरे पशु भी इससे संक्रमित हो जाते हैं। ये बीमारी, मक्खी-मच्छर, चारा के जरिए फैलती है, क्योंकि पशु भी एक राज्य से दूसरे राज्य तक आते-जाते रहते हैं। जिनसे ये बीमारी एक से दूसरे राज्य में भी फैल जाती।



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र