आशीष यादव, धार
वही पंजीयक कार्यालय द्वारा बंधक जगह की रजिस्ट्री मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है
विक्रेतागण जितेन्द्र पिता सुभाषचन्द्र विश्वकर्मा , निवासी ग्राम मनासा , तह , बदनावर , जिला धार , श्रीमती देवकन्याबाई पिता सुभाषचन्द्र विश्वकर्मा , निवासी ग्राम खरसौदकला , तह . बड़नगर , जिला उज्जैन , श्रीमती शिवकन्या पिता सुभाषचन्द्र विश्वकर्मा , निवासी ग्राम करडावद , तह . पेटलावद , जिला झाबुआ , श्रीमती सुमित्रा पिता सुभाषचन्द्र विश्वकर्मा , निवासी ग्राम ढोलाना , तह . बदनावर , जिला धार द्वारा क्रेता अनवर पिता अली मोहम्मद पटेल , निवासी 686 , पटेल मोहल्ला , खजराना इन्दौर , जिला इन्दौर को ग्राम मनासा , तहसील बदनावर , जिला धार स्थित सर्वे नम्बर 18 / 1 , रकबा 2.023 हेक्टेयर भूमि भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिड़वाल , में बंधक भूमि को बंधक मुक्त बताकर उप पंजीयक कार्यालय , धार में रजिस्ट्री करायी गयी थी । वही जानकारी देते हुए रजिस्टार दीपक शर्मा ने बताया कि इस भूमि को वर्ष 2013 में भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिड़वाल में बंधक रखकर रूपये 4,61,000 / - का ऋण लिया गया है । बैंक द्वारा बार - बार संपर्क करने पर भी ऋण राशि जमा नहीं करायी गई और भूमि को बंधक मुक्त बताकर बेच दी गई है । मामला संज्ञान में आने पर संतोष कुमार सोलंकी , उप पंजीयक द्वारा पुलिस थाना , कानवन में संपत्ति विक्रय करने वाले विक्रेताओं पर के विरूद्ध पुलिस थाना , कानवन मे FIR अपराध क्रमांक 0460 दिनांक 06 सितंबर.2022 दर्ज कराई गई है ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें