धार के इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाइवे किनारे पलटा केमिकल से भरा टैंकर, ग्रामीणों में मची केमिकल लूटने की होड, पुलिस ने ड्राइवर को कडी मश्‍क्‍कत के बाद कैबिन से निकाला

आशीष यादव, धार 

धार के इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाइवे पर दोपहर के समीप एक केमिकल से भरा टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। सूचना पर क्षेत्रिय पुलिस और डॉयल 100 भी मौके पर पहुंची जिसने कडी मशक्‍कत के बाद ड्राइवर को टैंकर के कैबिन से निकालकर अस्‍पताल भिजवाया। टैंकर के पलटने से उसमें भरा कैमिकल खेतों की नालियों में बहने लगे जिसे लूटने में ग्रामीणें में होड मच गई। ग्रामीण अपने घरों से पानी और दूधों की केन लेकर केमिकल भरकर अपने घर ले गए।


जानकारी के अनुसार जीजे-06 एवी-8561 में केमिकल भरकर टैंकर कल गुजरात के राजकोट से निकला था, जिसे दो दिन का सफर तय करके बिहार पहुंचना था। तभी शुक्रवार दोपहर के समय फोरलेन पर टैंकर असंतुलित होकर सोयाबीन के कट्टों को टक्कर मारते हुए रोड से नीचे उतर गया, जिसके कारण ही टैंकर में भरा हुआ केमिकल बहने लगा। हादसे के बाद टैंकर चालक कृष्णा घायल हो गया। सूचना पर स्‍थानिय पुलिस और डॉयल 100 भी मौके पर पहुंची और घयाल ड्राइवर को कडी मश्‍क्‍कत के बाद कैबिन से निकाला। इसी बीच टैंकर में भरा पीले रंग का केमिकल ग्रामीणों ने लूट लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी की यह केमिकल किसी भी काम में नही आएगा, इसके बावजूद भी ग्रामीण केमिकल को भरकर अपने साथ ले गए।


घटना की जानकरी देते हुए टैंकर के क्लिनर ने बताया कि टैंकर में करीब 26 टन केमिकल भरा हुआ था, हादेस में आधे से ज्‍यादा केमिकल बह गया है। नौगांव टीआई चंद्रभान सिंह चढार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्‍होंने क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करवाया। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र