सद्गुरु साख सहकारी संस्था मर्यादित धार की साधारण सभा संपन्न

आशीष यादव, धार 

सद्गुरु साख सहकारी संस्था मर्यादित धार की 29 वीं वार्षिक साधारण सभा संस्था अध्यक्ष दत्तात्रय मुकदमा की अध्यक्षता में संपन्न हुई है। जिसमें मुख्य अतिथि जीएल सोलंकी प्रतिनिधि सहकारिता विभाग,सहकार भारती के जिला अध्यक्ष एम आर चौधरी,उद्योग एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत ठाकरे सहित समाजसेवियों के आतिथ्य में तथा संस्था संचालक मंडल एवं संस्था सदस्यों की उपस्थिति में सभा का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सद्गुरु दत्तात्रय के चित्र पर माल्यार्पण किया । संस्था के प्रबंधक रूपेश सुर्वे सहित सदस्यों ने मुख्य अतिथियों व संस्था अध्यक्ष दत्तात्रय मुकादम, उपाध्यक्ष प्रकाश फाटक,वरिष्ठ संचालक,एवं सहकार भारती के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य गोविंद मुकादम व संचालकों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया 

संचालक सुश्री वनिता वड़नेरकर ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के क्रिया कलापों का वाचन,वर्ष 2021-22 के वित्तीय पत्रों का वाचन एवं स्वीकृति सम्बन्धी जानकारी प्रबंधक रूपेश सुर्वे ने दी संस्था अध्यक्ष दत्तात्रय मुकादम ने वर्ष 2021-22 के शुद्ध लाभ के व्ययन पर विचार सहित वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा संस्था की प्रगति पर समस्त संचालक मंडल एवं संस्था के  सदस्यों को बधाई दी गई। संस्था वरिष्ठ संचालक एवं सहकार भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोविंद मुकादम लेखा संपरीक्षा रिपोर्ट एवं वार्षिक रिपोर्ट के साथ साथ  संस्था की उन्नति एवं आगामी कार्य योजनाओ पर प्रकाश डाला। संस्था संचालक अजय निरखे ने  वर्ष  2022 -23 प्रस्तावित बजट व संचालक मोहनसिंह परिहार ने वर्ष 2022-23 के लिए लेखा समपरिक्षक की नियुक्ति का अनुमोदन व पुष्टि का वाचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जी एल सोलंकी सहकारिता विभाग के प्रतिनिधी ने अपने उद्बोधन में साख संस्थाओं की कार्यप्रणाली से सदस्यों को होने वाले लाभ व हानि सम्बन्धी जानकारी दी एवं सहकारिता के उद्देश्य एवं नियमों से अवगत कराया एवं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर संस्था सदस्यों के मेधावी विद्यार्थियों एवं राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों, उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही संस्था कर्मचारियों को एक माह का बोनस दिया गया। कोरोना काल के दौरान संस्था के सदस्यों का स्वर्गवास होने से साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि दी। साधारण सभा मे संचालक डॉ भूपेंद्र शर्मा ,प्रकाश राठौर,डॉ रायकु जमरा सहित संस्था के सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संस्था के  संचालक प्रवीण उज्जैनकर द्वारा किया गया। आभार संस्था की संचालक श्रीमती राधिका वाटवे ने माना।



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र