अवैध ढाबे पर प्रशासन ने चलवाई जेसीबी, सरकारी जमीन पर बना रखा था ढाबा

आशीष यादव, धार 

कुक्षी में अवैध शराब पकडऩे गए एसडीएम (SDM) नवजीवन पंवार और नायब तहसीलदार राजेश भिड़े पर प्राणघातक हमला करने वाले शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस एक्शन मोड में है। अवैध शराब की तस्करी के मामले में मिलीभगत पाए जाने पर कुक्षी टीआइ सीबी सिंह को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार शराब कांड मामले में कुक्षी टीआइ के नंबरों पर कुछ संदिग्ध कॉल आए है। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। साथ ही निसरपुर चौकी प्रभारी जीवन नीनामा को भी लाइन अटैच करते हुए निलंबित कर दिया गया है। वहीं अब इस मामले में आरोपियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार देर रात एसआईटी (SIT) की जांच के बाद दस आरोपियों के नामों को बढ़ाया गया है।

अवैध शराब कांड की जांच करने के लिए बनाई गई एसआईटी टीम ने गुरुवार को कुक्षी पहुंचकर मामले में जांच शुरू की है। टीम के इंचार्ज एएसपी (ASP) देवेंद्र पाटीदार (Devendra Patidar) ने विभाग की एक बैठक ली। इसके बाद फरार शराब माफियाओं को पकडऩे के लिए पुलिस ने पांच टीम बनाकर पड़ोसी जिलों में भेजी है। एएसपी पाटीदार ने गिरफ्तार हुए आरोपी मुकाम पचाया से भी फरार सुखराम की जानकारी ली है। ताकि मुख्य आरोपी सुखराम की गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस राजनीतिक आकाओं को भी धरने की तैयारी कर रही है।


शराब की जानकारी बुलवाई

एएसपी पाटीदार ने गुरुवार को कुक्षी में एक बड़ी बैठक ली है। इसमें शराब कांड को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। खासतौर पर अवैध शराब की जानकारी का पूरा रिकार्ड आबकारी से लिया जा रहा है। ट्रक से बरामद की गई शराब का बैच नंबर, दुकान की सील, डिस्टलरी की जानकारी सहित अन्य जानकारियां आबकारी से ली जा रही है। इसके आधार पर संभावना है कि आरोपियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। 


यह था मामला

कॉल डिटेल बढ़ा सकती है परेशानी

इस शराब कांड के बाद साइबर सेल से घटना वाले स्पॉट व आरोपियों के प्रमुख मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल टेलीकॉम कंपनियों से बुलवाई गई है। इसमें कुछ संदिग्ध नंबरों की भी पहचान हुई है, जो पुलिस महकमे से जुड़े हुए है। सूत्रों की माने तो इसी डिटेल के आधार पर गुरुवार को टीआइ सीबी सिंह और निसरपुर चौकी प्रभारी जीवन नीनामा को लाइन अटैच करने के बाद निलंबित कर दिया है। सूत्रों की माने तो इनके नंबरों पर भी कुछ संदिग्ध नंबरों से घटना वाले वक्त बातचीत होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि अभी इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


अवैध ढाबे पर चली जेसीबी

इधर कुक्षी के ग्राम हल्दी स्थित जिस ढाबे के सामने एसडीएम पंवार और नायब तहसीलदार भिड़े पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया था, वह ढाबा सरकारी जमीन पर बना हुआ पाया गया। इस कारण राजस्व विभाग की टीम ने गुरुवार को ढाबे को ढहा दिया। राजस्व विभाग की टीम ने बताया कि यह ढाबा सरकारी जमीन पर बना है। ढाबे से अवैध गतिविधियां संचालित होती है। इस कारण इसे ढहा दिया गया। बताया जा रहा है कि इस ढाबा मालिक और आरोपी सुखराम के बीच भी कोई कनेक्शन सामने आया है।


एसडीएम की कार्रवाई भी संदेह में ?

वहीं अवैध शराब को लेकर पिछले कुछ महीने पूर्व भी एसडीएम ने कार्रवाई की थी वही तीन पहले भी करवाई के लिए गए एसडीएम द्वारा कार्रवाई अवैध शराब की गाड़ी रुखवाई थी उसी को लेकर आरोपियों में एसडीएम व नायब तहसीलदार पर हमला कर दिया था। वही दूसरी ओर बातों का बाजार गर्म है क्योंकि जहा एक ओर अवैध शराब का मामला तूल पकड़ता जा रहा है तो दूसरी ओर बाजारों में बातों का बाजार गर्म हो रहा है वहीं चौराहे पर बातें चल रहे हैं कि रात्रि के समय एसडीएम साहब को कार्रवाई करने जाने से पहले पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व आबकारी के जिम्मेदार अफसरों को इसकी जानकारी देकर कार्रवाई करनी चाहिए थी 



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र